अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसका मार्ग परिवर्तित कर रोम भेज दिया गया.
न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान को डायवर्ट कर रोम भेजा गया है. ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार, (विमान में) बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग परिवर्तित किया गया.
अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसका मार्ग परिवर्तित कर रोम भेज दिया गया.
यह विमान रोम पहुंच चुका है और बताया जा रहा है कि विमान की रोम में पड़ताल की जाएगी. अधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि विमान लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर गया है.
अपने बयान में एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और हम अपने ग्राहकों को उनकी समझदारी के लिए धन्यवाद देते हैं.
अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर उपलब्ध उड़ान की स्थिति के अनुसार, विमान संख्या एए292 ने 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो हवाई अड्डे पर इसके पहुंचने की उम्मीद है.
सोशल मीडिया पर सामने आए दृश्यों में बोइंग 787-9 विमान को रोम में उतरने से पहले इटली की वायुसेना के विमानों द्वारा घेरे दिखाया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
ध्यान मत दो… एलन मस्क के वर्क रिपोर्ट वाले आदेश पर काश पटेल का आया रिएक्शन
प्रतिबंधित समूह जमात जम्मू-कश्मीर की राजनीति में करेगा एंट्री! चुनाव चिह्न के लिए EC को लिखा पत्र
अचानक धू-धूकर जलने लगी सड़क किनारे खड़ी दो बस, आग लगी या लगाई गई? जवाब तलाश रही पुलिस