वडोदरा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें दो शख्स एक मगरमच्छ को गोद में उठाकर स्कूटर पर ले जाते नजर आ रहे हैं.
Two Boys Biking With Crocodile: गुजरात में कई दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस बीच नदी-नाले उफान पर हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों गुजरात से जुड़े तमाम चौंकाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होना लीजिमी है. एक ओर जहां वडोदरा में मगरमच्छों के इंसानी बस्तियों में घुसने की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर तेजी से बढ़ते मगरमच्छों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. ऐसे में वडोदरा का ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स एक मगरमच्छ को गोद में उठाकर स्कूटर पर ले जाते नजर आ रहे हैं. यकीनन ये नजारा हैरान कर देने वाला है.
स्कूटी पर मगरमच्छ लेकर निकले 2 युवक (Two youths take a crocodile on bike)
बताया जा रहा है कि, वडोदरा में वन विभाग के अधिकारियों ने अब तक 40 से ज्यादा मगरमच्छों को बचाया है. इस बीच एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसमें दो लोग स्कूटी पर मगरमच्छ को ले जाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स सरकारी कर्मचारी हैं, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है. हैरानी की बात है कि, इस बीच दोनों में से, वाहन चालक और मगरमच्छ को पकड़ने वाले, किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है.
यहां देखें वीडियो
Two young men took a crocodile found in Vishwamitra river in Vadodara to the forest department office on a scooter?
pic.twitter.com/IHp80V9ivP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 1, 2024
1.5 मिलियन लोग लोग देख चुके हैं वीडियो (Scooter Par MagarMach Ka Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘वडोदरा की विश्वामित्र नदी में मिले एक मगरमच्छ को दो युवक स्कूटर पर बैठाकर वन विभाग के दफ्तर ले गए.’ महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 24 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी देखेंः- सांप को शरीर में लपेटकर लड़की ने किया YOGA
NDTV India – Latest
More Stories
लेना है Juicer और Mixer Grinder? Flipkart पर 70% से ज्यादा मिल रहा है डिस्काउंट, तुरंत कर दें ऑर्डर
दांतों का पीलापन हटाने के लिए कमाल हैं ये 4 घरेलू नुस्खे, क्या 10 दिन में चमक सकते हैं आपके दांत?
अब दुबई में होगा कार्तिक आर्यन का आशियाना, प्रॉपर्टी कंपनी के बने ब्रांड एम्बेसडर