एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि सूचना के आधार पर जब एसटीएफ यहां पहुंची, तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसी दौरान एक अधिकारी घायल हो गया उसका इलाज चल रहा है.
बिहार के पटना में जक्कनपुर के संजय नगर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को लगी गोली. इस दौरान अपराधी को भी गोली लगी है. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इंस्पेक्टर दिवाकर और अपराधी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है.
जक्कनपुर के संजय नगर में घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंचे हैं और फोरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है. मुठभेड़ के दौरान 2 अपराधी मौके से फरार भी हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर एसटीएफ के डीआईजी भी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.
मुठभेड़ में अपराधी अजय राय की मौत हो गई है. अजय राय कुख्यात बैंक लुटेरा था और किसी बड़ी घटना को अपने साथियों के साथ करने के लिए पटना पहुंचा था. वह एक घर में था, जहां एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई.
घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम को भी बुला लिया गया है. एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि सूचना के आधार पर जब एसटीएफ यहां पहुंची, तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसी दौरान एक अधिकारी घायल हो गया उसका इलाज चल रहा है. अपराधी जिसका नाम अजय राय है, वह भी घायल हुआ है. वह एक दर्जन से अधिक बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.
NDTV India – Latest
More Stories
आपका बच्चा भी करता है रात में पैर दर्द की शिकायत? डॉक्टर से जानें बच्चों को रात में पैर दर्द क्यों होता है और इससे छुटकारा कैसे पाएं
तेज धूप में चेहरे की चमक खो गई है, तो रोज रात में चंदन का फेस पैक यूं बनाकर लगाएं, खिल उठेगा फेस
ईशा देओल की अनकही फिल्म में नजर आई बच्ची है आज टीवी का जाना माना नाम, देखते होंगे रोज फिर भी पहचान नहीं पाए होंगे आप