रिपोर्ट्स के मुताबिक, SUV ड्राइवर को ट्रेन के आने के बारे में नहीं पता था. ट्रेन जैसे ही पटरी पर पहुंची, तो उसने कार को कई मीटर तक घसीट (Train Hits SUV) दिया.
राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट के पास एक लेवल क्रॉसिंग पर केंद्रीय पुलिस बल की एक एसयूवी को ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार (Rajasthan Hits SUV) दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो डरा देने वाला है.
?Rajasthan | #Watch: An SUV of a central police force was rammed by a train at a level crossing near Suratgarh Super Thermal Power Plant in Rajasthan.
CCTV footage of the accident has gone viral on social media.
Local reports said there were three personnel of the Central… pic.twitter.com/Zw7GiJbd51
— NDTV (@ndtv) March 22, 2025
ट्रेन ने SUV को मारी जोरदार टक्कर
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसयूवी कार में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के तीन जवान सवार थे. तभी ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. CCTV फुटेज में देखा गया कि लेवल क्रॉसिंग पर गाड़ियों को रोकने के लिए बूम बैरियर नहीं थे.

(ट्रेन ने SUV को मारी जोरदार टक्कर)
ट्रेन आ रही है, ड्राइवर को नहीं पता था
हादसे से कुछ सेकंड पहले, एसयूवी को क्रॉसिंग की ओर मुड़ते हुए देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर को ट्रेन के आने के बारे में नहीं पता था. गाड़ी जैसे ही पटरी पर पहुंची, तो CISF का एक जवान कार से स्पीड में बाहर उतरा और भागने लगा. इतने में ट्रेन ने एसयूवी को टक्कर मार दी. इससे पहले कि अन्य दो जवान कार से बाहर निकल पाते, ट्रेन उसे कई मीटर तक घसीटती चली गई. ये हादसा शुक्रवार को नियमित गश्त के दौरान हुआ.
NDTV India – Latest
More Stories
नेटफ्लिक्स सीरीज तो अब आई है लेकिन 20 साल पहले ये हिंदी टीवी शो बना चुका है 111 मिनट का सिंगल शॉट एपिसोड का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
TMKOC, अनुपमा, बिग बॉस … नहीं दूरदर्शन का ये है 7.7 करोड़ व्यूअर्स वाला दुनिया का सबसे ज्यादा देखा गया इंडियन टीवी शो
रामायण की सीता की यादें होंगी ताजा! गुरू मां बन दीपिका चिखलिया की हुई इस टीवी शो में एंट्री