January 19, 2025
पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन संग दिखीं ऐश्वर्या राय, बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन संग दिखीं ऐश्वर्या राय, बातचीत का वीडियो हुआ वायरल​

बीते कुछ वक्त से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कई मौकों पर बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय को अलग-अलग देखा गया.

बीते कुछ वक्त से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कई मौकों पर बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय को अलग-अलग देखा गया.

बीते कुछ वक्त से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कई मौकों पर बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय को अलग-अलग देखा गया. हालांकि इसको लेकर कपल ने अभी तक ऐसी किसी खबर पर सहमति नहीं जताई है. लेकिन अब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को एक साथ देखा गया है. इतना ही नहीं साथ में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. बच्चन परिवार का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल गुरुवार 19 दिसबंर को ऐश्वर्या राय बच्चन को मुंबई में अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में अपने ससुर अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के साथ देखा गया. एक्ट्रेस को गुरुवार को मुंबई में धीरूभाई अंबानी स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चन परिवार के साथ देखा गया. ऐश्वर्या राय को अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ कार्यक्रम में अंदर जाते हुए देखा गया था. वह इंडियन एथनिक ड्रेस में देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी अराध्या पिछले महीने 13 साल की हुई हैं. वहीं ऐश्वर्या ने बेटी के बर्थडे पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें अभिषेक बच्चन नहीं नजर आए थे.कुछ दिनों पहले अराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अभिषेक बच्चन हिस्सा बनते हुए नजर आए थे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.