March 19, 2025
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मर्चेंट नेवी पति की हत्या की, शव के 15 टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में किया सील

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मर्चेंट नेवी पति की हत्या की, शव के 15 टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में किया सील​

मेरठ शहर के एसपी ने कहा, सौरभ राजपूत के लापता होने की सूचना मिली थी. उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सौरभ की हत्या और हत्या करने के तरीके की बात बताई.

मेरठ शहर के एसपी ने कहा, सौरभ राजपूत के लापता होने की सूचना मिली थी. उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सौरभ की हत्या और हत्या करने के तरीके की बात बताई.

मेरठ में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की जघन्य तरीके से हत्या कर डाली और शव को टुकड़े टुकड़े कर, सीमेंट से ड्रम में सील कर दिया. इतना ही नहीं, इस खौफनाक घटना को अंजाम देकर ये प्रेमी जोड़ा मजे से हिल स्टेशन घूमने चला गया. अब 14 दिन बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को रिकवर किया है. मेरठ में थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की इंद्रा नगर कॉलोनी में किराए के घर में रहने वाले 29 वर्षीय सौरभ राजपूत की उसकी ही पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी.

सौरभ राजपूत US बेस्ड एक कंपनी में मर्चेंट नेवी की जॉब करते थे और 24 फरवरी को अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने भारत आए थे. 4 मार्च को अंजाम दी गई इस खौफनाक घटना में, मुस्कान ने पहले खाने में नींद की दवा मिलाकर सौरभ को बेहोश किया फिर अपने प्रेमी साहिल की मदद से सौरभ की चाकू से हत्या कर, उसके शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए. दोनों ने सौरभ के टुकड़ों को एक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भरकर सील कर दिया ताकि मौका पाकर शव को ठिकाने लगाया जा सके.

इस भयानक घटना को अंजाम देकर मुस्कान ने लोगों को यह कहना शुरू कर दिया कि उसका पति सौरभ हिल स्टेशन घूमने गया है फिर मुस्कान और साहिल, मृतक सौरभ का फोन लेकर, हिमाचल प्रदेश के कौसानी गए. गुमराह करने के लिए सौरभ के फोन से सोशल मीडिया पर कौसानी की कुछ वीडियो और फोटो भी अपलोड कर दी. सौरभ के परिजनों ने शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि ड्रम में सील सौरभ का शव घर में रखा हुआ है. छैनी हथौड़ी और ड्रिल मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सौरभ के शव को रिकवर करके पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया.

मेरठ शहर के एसपी ने कहा, सौरभ राजपूत के लापता होने की सूचना मिली थी. उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सौरभ की हत्या और हत्या करने के तरीके की बात बताई. मेरठ के इंदिरा नगर के रहने वाले सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था. तब मुस्कान से प्रेम के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की अपनी जॉब भी छोड़ दी थी. प्रेम विवाह और जॉब छोड़ने के फैसलों की वजह से सौरभ की उसके परिजनों से खटपट शुरू हो गई. बात इतनी बिगड़ी कि सौरभ और मुस्कान अलग होकर किराए के घर में रहने लगे.

2019 में मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया. इस दौरान मुस्कान के सौरभ के ही एक दोस्त साहिल से प्रेम संबंध बन गए. यह बात सौरभ को पता भी चल गई तो पति पत्नी में इतना विवाद हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गई लेकिन तब सौरभ ने बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हालात से समझौता कर लिया और दोबारा जॉब करने के लिए 2023 में विदेश चला गया. 28 फरवरी को सौरभ की 6 साल की बेटी का जन्मदिन था, जिसमें शामिल होने के लिए सौरभ 24 फरवरी को भारत आया.

इस बीच मुस्कान और साहिल का प्रेम इतना परवान चढ़ा कि उन्होंने सौरभ को रस्ते से हटाने लिए उसकी हत्या की योजना बना डाली और मौका देखकर 4 मार्च को दोनों ने खौफनाक तरीके से सौरभ की हत्या को अंजाम दे डाला. जघन्य तरीके से की गई सौरभ की हत्या की सूचना से, इलाके में सनसनी फैल गई. देर रात तक इंदिरा नगर की ये गलियां भीड़ से पटी रहीं. सौरभ के शव को देखने के लिए उसके परिजन घंटों गेट पर खड़े रहे. 14 दिन में सौरभ का शव, सीमेंट से भरे ड्रम में इस कदर सील हो चुका था कि उसे रिकवर करने में पुलिस को काफी मशक्क्त का सामना करना पड़ा. पहले तो पुलिस ने छैनी हथौड़ी से सीमेंट तोड़ने की कोशिशें कीं मगर जब बात नहीं बनी तो ड्रम को गाड़ी में लाद कर मोर्चरी ले जाया गया और ड्रिल मशीन की मदद से सीमेंट को काटकर सौरभ के क्षतविक्षत के टुकड़े रिकवर किए गए. सौरभ के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.