कभी कभी कुछ ऐसे भी लोग मिल जाते हैं जो अपने काम के बीच समय निकालकर दूसरों की मदद करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक इंसानियत से भरपूर वीडियो वायरल हो रहा है.
कहते हैं इंसान ही इंसान के काम आता है. सोशल मीडिया और व्यस्तताओं के दौर में अब ये काम आना, दयालुता दिखाना जैसे वाक्ये कुछ कम हो गए हैं. मोबाइल थाम कर इंसान या तो अपनी ही दुनिया में मशगूल है, और आसपास क्या घट रहा है ये जान नहीं पा रहा है. तो, दूसरी तरफ ऐसा भी हाल है कि लोग अपने काम में इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि दूसरे की सुध लेने का समय ही उनके पास नहीं है. लेकिन ऐसे ही दौर में कभी कभी कुछ ऐसे भी लोग मिल जाते हैं जो अपने काम के बीच समय निकालकर दूसरों की मदद करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक इंसानियत से भरपूर वीडियो वायरल हो रहा है.
परेशान हो रही थी बच्ची
ट्विटर पर प्राजक्ता सिंह नाम के एक हैंडल ने ये वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में आप एक वीडियो देख सकते हैं. जिसमें एक बच्ची नजर आ रही है. बच्ची खुद हैंडपंप के नीचे बैठी हुई है और एक हाथ से हैंडपंप को चलाने की कोशिश कर रही है. लेकिन हैंडपंप ठीक से चल नहीं पा रहा. जिस वजह से पानी नहीं निकल रहा है. इस बच्ची के आसपास कुछ और लोग भी नजर आएंगे. जो पास में ही होने के बावजूद उसकी मदद नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग करीब से गुजर भी रहे हैं. लेकिन उन्होंने बच्ची की मदद करना जरूरी नहीं समझा.
Whoever does good to others, God himself does good to him.????
Humanity still alive❣️
प्रथम राष्ट्रपति #VyasanMuktiAbhiyan “मेजर ध्यानचंद” 35% GST #NargisFakhri #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/akLWgZbQOi
— PRAJAKTA SINGH (@Prajakta_Singh2) December 3, 2024
फिर बढ़ा मदद का हाथ
बच्ची की परेशानी देखकर भी आसपास किसी ने उसकी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया. इसी बीच वहां एक पुलिसवाला नजर आता है. जो बिना कुछ कहे हैंडपंप का हत्था थामता और उसे चलाने लगता है. बच्ची भी बिना कुछ कहे फटाफट पानी की धार में खुद को सराबोर करने लगती है. जब तक बच्ची वहां बैठी रहती है पुलिसवाला भी बिना रुक हैंडपंप चलाता रहता है. इस प्यारे से वीडियो को कैप्शन दिया है कि इसे देखकर लगता है कि इंसानियत आज भी जिंदा है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता अमेरिका प्रथम, सीमा को सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे साहसिक कदम: व्हाइट हाउस