महिला ने 28 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जबरन वसूली और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां साइबर ठगों ने मुंबई की 26 वर्षीय महिला को वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी बताकर महिला से 1.7 लाख रुपये लूट लिए. मामला मुंबई के बोरीवली ईस्ट का है. जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने 19 नवंबर को पीड़िता से संपर्क किया. उसपर एक बिजनेसमैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का आरोप लगाया. पीड़ित महिला जो कि एक फार्मा कंपनी की कर्मचारी है, उसको गिरफ़्तार करने की धमकी दी और वीडियो कॉल के दौरान पूछताछ के लिए होटल का कमरा बुक करने के लिए मजबूर किया.
बैंक खाता वेरिफिकेशन के लिए साइबर ठगों ने पीड़ित महिला से वीडियो कॉल के दौरान ही 1,78,000 रुपये भेजने को कहा. इसके अलावा, उन्होंने महिला को बॉडी वेरिफिकेशन के लिए अपने सारे कपड़े उतारने को कहा. महिला ने डरके मारे वो सब किया जो उसे बोला गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
जब महिला को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस से मदद मांगी. महिला ने 28 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई और मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जबरन वसूली और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
Housefull 5 Teaser: हाउसफुल 5 में एक साथ दिखे 18 सितारे, मगर सब पर भारी पड़ा फिल्म का गाना
TS SSC Result 2025: BSE तेलंगाना बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 92.84 प्रतिशत छात्र पास
Kundan से लेकर Gold-Plated तक, Myntra पर हर टाइप के Jewellery Sets पर शानदार डील्स, देखें गिफ्टिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन