इन दिनों जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर किसी भी शादी में दूल्हा और दुल्हन के दोस्तों को सावधान रहने का सबक मिल सकता है.
Dulha Dulhan Jaimala Accident Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी समारोहों के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ दिल जीत लेने वाले होते हैं तो कुछ हमेशा के लिए डरा देने वाले कहे जा सकते हैं. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी भी शादी में दूल्हा और दुल्हन के दोस्तों को सावधान रहने का सबक मिल सकता है. ऐसा नहीं होने पर रंग में भंग पड़ने की आशंका बढ़ सकती है और शादी का जश्न किरकिरा हो सकता है.
अचानक हालात बदल गए, जज्बात बदल गए
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लक्ष्मी घोष नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. बंगाल के एक शादी समारोह के दौरान वरमाला के समय के वीडियो में दूल्हा-दूल्हन को उनके दोस्त और रिश्तेदार कंधों के ऊपर तक उठाते दिखते हैं. रिवाज कहें या शादी को यादगार बनाने की कोशिश, लेकिन अचानक स्थिति बदल जाती है और यह तरीका सब पर भारी पड़ जाता है.
माला बदलने के दौरान क्या हुआ?
‘माला बदलने के दौरान क्या हुआ?’ कैप्शन के साथ पोस्ट वीडियो में दूल्हा-दुल्हन को उठा रहे लोगों के जोश के चक्कर में पहले दोनों का सिर छत से टकराते दिखता है, फिर दोनों गिरने लगते हैं. हालांकि, लड़खड़ाती भीड़ उन्हें वापस उठा लेती है, लेकिन सीधे खड़े दूल्हे और लड़की की छोटी चौकी पर पालथी लगाकर बैठी दुल्हन के लिए यह सब हमेशा के लिए घबराहट से भरने वाला होता हो. वहीं, चीख-चिल्लाहट के साथ ही पूरी भीड़ असमंजस से भर जाती है.
यहां देखें वायरल वीडियो
शादी के दौरान इस तरह की हरकत की आलोचना
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को दो लाख से भी ज्यादा लोगों ने शेयर किया है और लगभग 39 हजार लोगों ने पंसद किया है. वहीं, कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने अपनी राय रखी है. ज्यादातर व्यूअर्स ने शादी के दौरान इस तरह की हरकत की आलोचना की है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा,नासमझ लोग. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि दूल्हा-दुल्हन को इस वजह से भी अपनी शादी की याद डराती रहेगी.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV India – Latest