पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता छेड़छाड़ से इतनी परेशान थी कि उसने ट्यूशन तक जाना छोड़ दिया था. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लड़की का पीछा स्कूल तक करता था.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला सामने आया है. मेरठ में एक 10वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि पीड़िता अपने साथ लगातार हो रही छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से परेशान थी. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. आरोपी शख्स की पहचान 32 वर्षीय शिवा के रूप में की गई है. आरोपी कि गिरफ्तार के लिए पुलिस संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
पंखे से लटकर दे दी जान
पुलिस के अनुसार छात्रा ने अपने साथ हो रही है छेड़छाड़ से तंग आकर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार उस समय हुई जब पीड़िता के भाई-बहन स्कूल गए हुए थे. उस समय लड़की घर में अकेली थी. जब लड़की के परिजन घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. खिड़की से झांक कर देखने पर पता चला कि लड़की ने फांसी लगा ली है. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से लड़की को फंदे से उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
छेड़छाड़ से तंग आकर ट्यूशन तक छोड़ दिया था
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता छेड़छाड़ से इतनी परेशान थी कि उसने ट्यूशन तक जाना छोड़ दिया था. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लड़की का पीछा स्कूल तक करता था. आरोपी ने कथित तौर पर कई बार लड़की को उसका कोई पुराना वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी. आरोपी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेसान होकर ही लड़की ने ये कदम उठाया है.
पुलिस सभी एंगल्स से कर रही है जांच
पीड़ित परिवारों के बयान के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल्स से इसकी जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में फिलहाल आरोपी की तलाश में जुटी है.
NDTV India – Latest
More Stories
MP के बाद अब UP के BJP नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, सफाई में दिया अजीबोगरीब तर्क
सऊदी अरब में अब छलका सकेंगे ‘जाम’, 73 सालों से लगी पाबंदी अब खत्म की जा रही, जानिए क्यों
Hottest City: रविवार को भी 45 डिग्री पार पहुंचा पारा, जानें- देश का कौन सा शहर सबसे ज्यादा तपा