IAA Olive Crown Awards 2025 में अदाणी ग्रुप के शॉर्ट फिल्म को 4 अवार्ड मिला है. पहले पंखा फिर बिजली के पंच लाइन पर बनी फिल्म में सतत विकास के मॉडल को दिखाया गया है.
अदाणी ग्रुप के शॉर्ट फिल्म ‘हमारा पंखा’ को अवार्ड मिला है. ‘पहले पंखा, फिर बिजली’ के पंच लाइन पर बनी इस शॉर्ट फिल्म को IAA Olive Crown Awards 2025 में सम्मानित किया गया है. इस शॉर्ट फिल्म में बिजली से महरूम राजस्थान के रेगिस्तानी गांव की कहानी है. जहां का एक बच्चा टमटू अपने पिता से पूछता है, “बाबा बिजली कब आएगी और पंखा कर चलेगा.” इस पर बच्चे के पिता जवाब देते हैं कि पहले पंखा आएगा फिर बिजली आएगी.
टमटू पिता के कहे इस बात को दिल पर ले लेता है. वो इसे अपने स्कूल में दोस्तों से शेयर करता है, जिसके बाद सभी उसका मजाक बनाने लगते हैं. लेकिन बच्चे की कही बात तब सच होती है कि जब गांव में पवनचक्की लगती है. जिसके बाद गांव में बिजली आती है.
अदाणी ग्रुप के इस शॉर्ट फिल्म ने IAA Olive Crown Awards 2025 में चार गोल्ड अवार्ड जीते. अदाणी ग्रुप की ओर जारी प्रेस नोट में बताया गया, “हमारे दूरदर्शी लीडर, चेयरमैन गौतम अदाणी के मार्गदर्शन में अदाणी समूह ने अपनी संचार और ब्रांडिंग रणनीति में प्रभावशाली बदलाव किया है.” यह बदलाव भारत के विकास और समृद्धि में अदाणी ग्रुप के सभी लोगों की प्रतिबद्धता, समर्पण और योगदान की श्रद्धांजलि है.
अदाणी ग्रुप को मिले ये 4 अवार्ड
1. कॉर्पोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ़ द ईयर (सामाजिक जिम्मेदारी और प्रभावशाली पहलों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए)
2. ग्रीन एडवरटाइजर ऑफ़ द ईयर (विज्ञापन अभियान के माध्यम से स्थिरता के बारे में संचार करने और उसे बढ़ावा देने के लिए)
3. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, टीवीसी/सिनेमा (कॉर्पोरेट): हमारी पंखा
4. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, डिजिटल: हमारी पंखा
यह भी पढे़ं –पहले पंखा, फिर बिजली… सोशल मीडिया पर अदाणी ग्रुप का ये एड कैसे हो गया सुपरहिट
NDTV India – Latest
More Stories
फर्जी महिला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, बड़े-बड़े अधिकारियों को कर रही थी ब्लैकमेल, ऐसे आई गिरफ्त में
देश के कई इलाकों में चलेगी लू… 42 तक पहुंचेगा तापमान, भीषण गर्मी का लेकर IMD का अनुमान
कुछ बड़ा होने वाला है? अमेरिका ने इंडो-पैसिफिक में भेजे बी2 स्टील्थ बॉम्बर और 3 एयरक्राफ्ट कैरियर