January 19, 2025
पहले पंखा, फिर बिजली... सोशल मीडिया पर अदाणी ग्रुप का ये एड कैसे हो गया सुपरहिट 

पहले पंखा, फिर बिजली… सोशल मीडिया पर अदाणी ग्रुप का ये एड कैसे हो गया सुपरहिट ​

अदाणी ग्रुप अपने कैंपेन 'हम करके दिखाते हैं' के तहत यह बता रहा है कि किस तरह के प्रोजेक्ट्स देश के लाखों लोगों के जीवन को बदल रहे हैं. इस कैंपेन के तहत अदाणी ग्रुप ने एक वीडियो एड लॉन्च किया है. जिसका नाम है ‘पहले पंखा, फिर बिजली’.

अदाणी ग्रुप अपने कैंपेन ‘हम करके दिखाते हैं’ के तहत यह बता रहा है कि किस तरह के प्रोजेक्ट्स देश के लाखों लोगों के जीवन को बदल रहे हैं. इस कैंपेन के तहत अदाणी ग्रुप ने एक वीडियो एड लॉन्च किया है. जिसका नाम है ‘पहले पंखा, फिर बिजली’.

अदाणी ग्रुप अपने कैंपेन ‘हम करके दिखाते हैं’ के तहत यह बता रहा है कि किस तरह के प्रोजेक्ट्स देश के लाखों लोगों के जीवन को बदल रहे हैं. इस कैंपेन के तहत अदाणी ग्रुप ने एक वीडियो एड लॉन्च किया है. जिसका नाम है ‘पहले पंखा, फिर बिजली’.

ग्रुप ने सोशल मीडिया पर इस कैंपेन का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिखाया गया कि गांव में बिजली नहीं है. वहां रहने वाला एक बच्चा अपने पिता से पूछता है कि बिजली कब आएगी. इसपर पिता कहते हैं कि ‘पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी’.

सोशल मीडिया पर ये एड काफी लोकप्रिय हो रहा है. लोग इसके किरदारों की चर्चा कर रहे हैं और अदाणी ग्रुप के काम की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को इस विज्ञापन की सादगी सबसे ज्यादा पसंद आ रही है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अदाणी ग्रुप कभी पीआर पर फोकस नहीं करता, काम पर विश्वास करता है.

In our actions sit the promises we make. Promises that are not just about infrastructure but of hope, progress and a brighter tomorrow. The winds of change are here.
Hum Karke Dikhate Hain!#HKKDH #PehlePankhaPhirBijli pic.twitter.com/IqM1DZ3US5

— Gautam Adani (@gautam_adani) December 19, 2024

इस विज्ञापन को खुद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ट्वीट किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, “हमारे काम में हमारे वादे निहित हैं. वादे जो केवल इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में नहीं हैं बल्कि आशा, प्रगति और उज्जवल कल के बारे में हैं. परिवर्तन की हवा यहां बह रही है. हम करके दिखाते हैं!”

In our actions sit the promises we make. Promises that are not just about infrastructure but of hope, progress and a brighter tomorrow. The winds of change are here.
Hum Karke Dikhate Hain!#HKKDH #PehlePankhaPhirBijli pic.twitter.com/IqM1DZ3US5

— Gautam Adani (@gautam_adani) December 19, 2024

इस विज्ञापन के एक किरदार टमटू पर खास तौर पर लोगों को नजर पड़ी. भारत का सच नाम के एक्स यूजर ने गौतम अदाणी के ट्वीट पर लिखा, “हम करके दिखाते हैं! वीडियो देखकर पता करें पहले पंखा आया या बिजली?”

“Hum Karke Dikhate Hain!”

Watch the Video to Find out Pehle Pankha aaya ya Bijli?
#AdaniGroup #PehlePankhaPhirBijli #HKKDH https://t.co/J0H6wUbV6E

— Bharat Ka Sach (@BharatKaSach_) December 19, 2024

तृप्ति खन्ना नाम के यूजर ने लिखा, “वाह!! मजा आ गया देखकर”

Waah !! Mazaa aa gaya dekh kar !! ?? ❤️ https://t.co/cQpi3OBJpk

— Tripti Khanna (Modi Ka Parivar) (@TriptiKhanna5) December 19, 2024

राकेश मीणा नाम के यूजर ने वीडियो स्माइल वाली इमोजी दी है.

राम बिश्नोई नाम के यूजर ने लिखा, “बढ़िया पहल! बिजली, सौर, पवन और बायो डीजल जैसे हरित वैकल्पिक ईंधन जो कार्बन न्यूट्रल हैं, ऊर्जा के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो क्लाइमेट चेंज के खिलाफ हमारी लड़ाई में होप प्रदान करते हैं.”

Great initiative ! Green alternative fuels like electric, solar, wind and bio diesels that are carbon neutral represent the future of energy, offering hope in our fight against climate change. https://t.co/klLqAu8WFG

— राम_बिश्नोई♥️ (@Ramsabishnoi141) December 19, 2024

मैक चौधरी नाम के यूजर ने लिखा, “अदाणी समूह भारत के ऊर्जा परिदृश्य को बदलने में सबसे आगे रहा है. न केवल शहरों में बल्कि बाहरी इलाकों के उन क्षेत्रों में भी जो अक्सर में भी बिजली से वंचित रह जाते हैं.”

The Adani Group has been at the forefront of transforming India’s energy landscape. Delivering power not just to urban cities but also to the outskirts—areas that often remain underserved—is at the heart of our mission.#HKKDH #HumKarkeDhikhareHain #Adani https://t.co/q9OSLszKra

— Mak Chaudhary (@iamMakChaudhary) December 19, 2024

एडवोकेट आदित्य वर्मा नाम के यूजर लिखते हैं, “भारतीय अर्थव्यवस्था के स्तंभ. मजबूती से स्थापित और हर दिन तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. इसे जारी रखें श्रीमान अदाणी. अन्य सभी स्तंभ अच्छी तरह से समकालिक हैं और देश को नंबर एक पर रखने के लिए तैयार हैं…”

Pillars of Indian Economy. Strongly founded and moving ahead every day with accelerated momentum. Keep it up Mr Adani. All other pillars are well synchronized and out to place the country at Number one… https://t.co/tgoYGBfXJJ

— Adv adityaverma (@ADV_ADITYAVERMA) December 19, 2024

1.30 मिनट का यह वीडियो, जिसका टैगलाइन है ‘पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी’, दर्शकों को आश्चर्यचकित करता है और यह भी दिखाता है कि कैसे क्लीन एनर्जी पर्यावरण को प्रदूषित किए बिना जीवन को रोशन कर सकती है. यह एक छोटा, लेकिन प्रभावी वीडियो है. ये वीडियो एक गांव के बच्चे टमटू की कहानी बताता है, जो अपने पिता के साथ अंधेरे में रातें बिता रहा है और बिजली के अपने दरवाजे पर दस्तक देने का इंतजार कर रहा है.

अदाणी ग्रुप का काम बोलता है…

2016 में, अदाणी ग्रुप ने तमिलनाडु में 648 मेगावाट कामुथी सोलर प्लांट पूरा किया, जो उस समय दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल-साइट सोलर पावर प्रोजेक्ट था. आज, ग्रुप पश्चिमी गुजरात के खावड़ा में एक और रिन्यूएबल एनर्जी (आरई) प्लांट का निर्माण कर रहा है. यह पेरिस के आकार से 5 गुना से भी अधिक है और पूरा होने पर, यह 30 गीगावाट क्लीन एनर्जी उत्पन्न करेगा, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित ऊर्जा स्रोत बन जाएगा. यह प्लांट थर्मल और न्यूक्लियर ही नहीं हाइड्रोपावर से भी बड़ा होगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.