January 22, 2025
पहले शरमाई, फिर किया मना, फिर ताई, चाची, मामी के सामने नई दुल्हन ने किया ऐसा डांस लोग भूले सपना चौधरी, बोले हरियाणा की स्टार

पहले शरमाई, फिर किया मना, फिर ताई, चाची, मामी के सामने नई दुल्हन ने किया ऐसा डांस लोग भूले सपना चौधरी, बोले- हरियाणा की स्टार​

एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी गाने पर बहुत ही क्यूट अंदाज में ससुरालवालों के सामने डांस कर रही है. नई नवेली बहू का डांस सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.

एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी गाने पर बहुत ही क्यूट अंदाज में ससुरालवालों के सामने डांस कर रही है. नई नवेली बहू का डांस सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.

इंटरनेट पर अक्सर शादियों के दौरान के अजब-गजब वीडियोज सामने आते रहते हैं. कभी दूल्हा माइकल जैक्सन बनकर स्टेज पर ही मूव्स दिखाने लगता है तो कभी दुल्हन सब भूल भाल कर अपनी ही शादी में ठुमके लगाने लगती है. वहीं एक ताजा वीडियो में एक नई नवेली बहू ससुराल में धमाका करती दिख रही है. ये बहू पहले तो लजाती है, फिर घूघंट खोलकर ऐसा जबरदस्त डांस करती है कि देखने वालों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं.

वीडियो को देख ऐसा लग रहा है यहां घर की महिलाएं नई बहू का स्वागत कर रही हैं. दूल्हे की बहन, चाचियां और मौसियां पहले तो दुल्हन को थोड़ा सा थिरकने के लिए जोर देती हैं, लेकिन जब बहू अपने फॉर्म में आती है और फुल बॉडीवुड स्टाइल में डांस शुरू करती हैं, तो बस उनकी भी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. भारी भरकम लहंगे और गहनों से लदी दुल्हन हरियाणवी गाने पर कमाल के स्टेप्स दिखाती है. उसका डांस देख एक बार तो दूल्हा भी हैरत में पड़ जाता है. वीडियो को कैप्शन में लिखा है, नई बहू सबको कितनी अच्छी लगती है. वहीं वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘मुझे ये सीमा हैदर जैसी क्यों लग रही है’.

वीडियो को देख ऐसा लग रहा है यहां घर की महिलाएं नई बहू का स्वागत कर रही हैं. दूल्हे की बहन, चाचियां और मौसियां पहले तो दुल्हन को थोड़ा सा थिरकने के लिए जोर देती हैं, लेकिन जब बहू अपने फॉर्म में आती है और फुल बॉडीवुड स्टाइल में डांस शुरू करती हैं, तो बस उनकी भी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. भारी भरकम लहंगे और गहनों से लदी दुल्हन हरियाणवी गाने पर कमाल के स्टेप्स दिखाती है. उसका डांस देख एक बार तो दूल्हा भी हैरत में पड़ जाता है. वीडियो को कैप्शन में लिखा है, नई बहू सबको कितनी अच्छी लगती है. वहीं वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘मुझे ये सीमा हैदर जैसी क्यों लग रही है’.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.