आप अदृश्यम वन देखकर इस सीरीज के फैन हो चुके हैं तो समझ लीजिए कि आपका इसे और देखने का इंतजार खत्म हो चुका है. इस सीरीज का दूसरा भाग यानी कि अदृश्यम 2 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है.
आप अदृश्यम वन देखकर इस सीरीज के फैन हो चुके हैं तो समझ लीजिए कि आपका इसे और देखने का इंतजार खत्म हो चुका है. इस सीरीज का दूसरा भाग यानी कि अदृश्यम 2 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. 4 अप्रैल से आप इस वेब सीरीज को सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज में एजाज खान एक बार फिर रवि वर्मा के किरदार में नजर आएंगे. लेकिन इस बार का रवि वर्मा पिछले सीजन के रवि वर्मा से थोड़ा अलग होगा. इस बारे में खुद एजाज खान ने जानकारी शेयर की है.
खास होगा रवि वर्मा का किरदार
एजाज खान ने अदृश्यम 2 में रवि वर्मा के किरदार पर खास बात की. उन्होंने कहा कि हीरो से हमेशा ये एक्सपेक्टेशन होती है कि वो कोई भूल न करे. वो गोली चलाए तो वो निशाने पर ही लगे. हीरो का निशाना कभी चूकता नहीं है. लेकिन ऐसा रियल लाइफ में नहीं होता है. एजाज खान का कहना है कि अदृश्यम 2 का रवि वर्मा इससे काफी अलग होगा. जो पहले से काफी ज्यादा रियल होगा. अगर वो गोली चलाएगा तो निशाना भी चूक सकता है और उससे गलतियां भी हो सकती हैं.
दिव्यंका त्रिपाठी की जगह पूजा गौर
इस सीजन में दिव्यांका त्रिपाठी नजर नहीं आएंगी. उनकी जगह पूजा गौर ने ले ली है. एजाज खान का कहना है कि पुराने कैरेक्टर्स को रिप्लेस करके नए कैरेक्टर्स को इस तरह वेब सीरीज में गुथा गया है कि दर्शकों को कुछ अजीब नहीं लगेगा. हर किरदार की बैक स्टोरी बहुत अच्छे से क्रिएट की गई है.
सीजन पर सीजन करते रहें
इस वेब सीरीज से एजाज खान को क्या उम्मीदे हैं. इस सवाल पर उनका कहना है कि वेब सीरीज काफी मेहनत से तैयार हुई है. उसे पहले से ज्यादा इंटरेस्टिंग और मजेदार बनाने के लिए खूब मेहनत की गई है. उनकी ख्वाहिश है कि ये वेब सीरीज लोगों को इतना पसंद आए कि इसके सीजन पर सीजन बनाए जा सकें.
NDTV India – Latest
More Stories
40 वर्ष बिना जुर्म काटी सजा, 104 की उम्र में बरी हुए लखन का दर्द रुला देगा
भारत ने दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों का सामना किया है: हरीश
Explainer : कितना खतरनाक होता है एयर टर्बुलेंस, उस दिन इंडिगो विमान के साथ आसमान में क्या-क्या हुआ?