अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज की ओर से व्हाइट हाउस में जारी बयान के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि अमेरिका ऊर्जा क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के कारण इन संयंत्रों को चलाने में बहुत मददगार हो सकता है.
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के अपने समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की को सुझाव दिया कि अमेरिका को यूक्रेन के अहम ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनका स्वामित्व अपने हाथ में ले लेना चाहिए. रूस-यूक्रेन में युद्ध-विराम के प्रयासों के बीच ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बुधवार सुबह जेलेंस्की से करीब एक घंटा वार्ता की. इससे एक दिन पहले ही ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चर्चा की थी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के अनुरोधों और आवश्यकताओं के अनुसार बातचीत की, क्योंकि वह दोनों देशों के बीच युद्ध-विराम समझौता चाहते हैं.
- इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि उसने गाजा के प्रमुख गलियारे के एक हिस्से को फिर से अपने कब्जे में लेने के लिए “सीमित जमीनी अभियान” शुरू किया है. यह कदम गाजा में इजराइल के नए सैन्य अभियान के तेज होने का संकेत है. इजरायल ने मंगलवार को गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं, जिससे 19 जनवरी में हमास के साथ हुए युद्धविराम पर अनिश्चितता पैदा हो गई है. युद्ध विराम के तहत इजरायल ने नेत्ज़ारिम गलियारे से अपनी सेना हटा ली थी, जिसका इस्तेमाल वह सैन्य क्षेत्र के रूप में करता था. यह गलियारा उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से विभाजित करता है.
- इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बुधवार को कहा कि उनका देश जल्द ही फलस्तीनियों से गाजा के युद्ध क्षेत्रों से बाहर जाने की अपील करेगा.उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल अपनी सैन्य काईवाई तेज करने की तैयारी कर रहा है. अगर गाजा में बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो “इजराइल ऐसी तीव्रता से कार्रवाई करेगा जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी.”
- गाजा पट्टी में हुए धमाके में संयुक्त राष्ट्र का एक अंतरराष्ट्रीय कर्मचारी मारा गया है, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं. विश्व निकाय ने यह जानकारी दी. संयुक्त राष्ट्र परियोजना सेवा कार्यालय के प्रमुख जॉर्ज मोरेरा दा सिल्वा ने कहा कि बुधवार के विस्फोट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह धमाका आयुध ‘‘गिराए जाने या दागे”जाने से हुआ है.
- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम सीमा को दोनों पक्षों के जिरगा सदस्यों के बीच वार्ता के बाद 27 दिनों बाद बुधवार को फिर से खोल दिया गया. यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली. अफगान सरकार द्वारा एक सीमा चौकी के निर्माण से संबंधित विवाद के चलते पाकिस्तान द्वारा इस सीमा को बंद किये जाने के बाद 21 फरवरी को सीमापार आवाजाही रुक गई थी. पाकिस्तानी जिरगा (कबायली परिषद) के प्रमुख सैयद जवाद हुसैन काजमी ने ‘डॉन’ अखबार को बताया कि सीमा को मालवाहक वाहनों के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान की ओर से गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुए पाकिस्तानी सीमा शुल्क ढांचे की मरम्मत के बाद इसे शुक्रवार को पैदल यात्रियों और मरीजों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा.
- पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक मदरसे की दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुखद घटना अका खेल, मादा खेल इलाके में हुई, जहां तेज हवाओं के कारण मदरसे की जर्जर दीवार गिर गई, जिससे चार बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पेशावर भेजा गया है.
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रातभर हुए ड्रोन हमलों के बाद बुधवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ऊर्जा अवसंरचनाओं पर हमले न करने का वादा ‘हकीकत से कोसों दूर’ है. जेलेंस्की ने कहा कि वह शाम के समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करेंगे और युद्धविराम के बारे में पुतिन के साथ ट्रंप की बातचीत के पहलुओं को समझने की कोशिश करेंगे तथा अगला कदम उठाने पर चर्चा करेंगे.
- चीन में एक शोध संस्थान में कार्यरत एक इंजीनियर को विदेशी जासूसी एजेंसियों को गोपनीय सामग्री बेचने के लिए मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है. चीन की ‘मिनिस्ट्री आफ स्टेट सिक्युरिटी’ ने बुधवार को यह जानकारी दी.
- चीन के सरकारी मीडिया ने मंत्रालय के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि शोध संस्थान में कार्यरत इंजीनियर की पहचान लियू के रूप में हुई है और वह विदेशी एजेंसियों को खुफिया जानकारी बेचने के लिए ‘सावधानीपूर्वक रचे गए षड्यंत्र’ के तहत काम कर रहा था.
- तुर्किये पुलिस ने इस्तांबुल के महापौर और कई अन्य प्रमुख हस्तियों को कथित भ्रष्टाचार और आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच के तहत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. महापौर एक्रेम इमामोगलू एक लोकप्रिय विपक्षी नेता हैं और राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं. यह तुर्किये में विपक्ष और असहमति की आवाजों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का एक हिस्सा है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ ने बताया कि अभियोजकों ने मेयर एक्रेम इमामोगलू और करीब 100 अन्य लोगों के लिए हिरासत वारंट जारी किया. हिरासत में लिए गए लोगों में इमामोगलू के करीबी सहयोगी मूरत ओंगन भी शामिल हैं.
- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की 1963 में हुई हत्या से संबंधित रिकॉर्ड के 63,000 से अधिक पृष्ठों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद जारी किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार और अभिलेख प्रशासन ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर लगभग 2,200 फाइल पोस्ट कीं, जिनमें ये दस्तावेज शामिल हैं. वर्जीनिया विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर पॉलिटिक्स’ के निदेशक और ‘द कैनेडी हाफ-सेंचुरी’ के लेखक लैरी जे. सबाटो ने कहा कि रिकॉर्ड की पूरी तरह से समीक्षा करने में समय लगेगा. ट्रंप ने सोमवार को वाशिंगटन में ‘जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स’ का दौरा करने के दौरान ये दस्तावेज जारी करने की घोषणा की.
NDTV India – Latest
More Stories
जयपुर में भी मेरठ जैसा कांड! महिला ने प्रेमी संग की पति की हत्या, फिर बोरे में शव भरकर लगा दी आग
मिथुन चक्रवर्ती के हमशक्ल को देख खा जाएंगे गच्चा, वीडियो में प्लास्टिक की गन से दुश्मन को यूं किया ढेर
MH370 फ्लाइट के ‘गुम’ होने के 11 साल बाद भी मलेशिया ने नहीं मानी हार, नई खोज मिशन को दिया इतना फंड