पाकिस्तानी सैनिकों के काफिले में 7 बसें और दो अन्य वाहन शामिल थे. बीएलए के विद्रोहियों ने सबसे पहले बसों को आईईडी से निशाना बनाया.
पाकिस्तान में सेना के काफिले पर रविवार को बड़ा हमला हो गया. बलूचिस्तान के नुश्की में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बड़ा हमला हो गया. इस हमले में बड़ी 90 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. BLA ने 90 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. सभी सैनिक क्वेटा से काफ्ताना जा रहे थे. इसी दौरान बीएलए ने इनके काफिले पर आईईडी से हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों के काफिले में 7 बसें और दो अन्य वाहन शामिल थे. बीएलए के विद्रोहियों ने सबसे पहले बसों को आईईडी से निशाना बनाया.
NDTV India – Latest
More Stories
मैंने कभी अकेला महसूस नहीं किया… जानें क्या है PM मोदी की वो ‘1+1 थ्योरी’
मैं चुनाव नहीं, लोगों का हित देखकर सरकार चलाता हूं: PM मोदी ने बताया कैसे किए प्रशासनिक सुधार
यूरोप में बढ़ रही भारत के हथियारों की मांग, तेजी से बढ़ रहा डिफेंस एक्सपोर्ट… रिपोर्ट में खुलासा