पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, BLA ने ली जिम्मेदारी​

 पाकिस्तानी सैनिकों के काफिले में 7 बसें और दो अन्य वाहन शामिल थे. बीएलए के विद्रोहियों ने सबसे पहले बसों को आईईडी से निशाना बनाया.

पाकिस्तान में सेना के काफिले पर रविवार को बड़ा हमला हो गया. बलूचिस्तान के नुश्की में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बड़ा हमला हो गया. इस हमले में बड़ी 90 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. BLA ने 90 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. सभी सैनिक क्वेटा से काफ्ताना जा रहे थे. इसी दौरान बीएलए ने इनके काफिले पर आईईडी से हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों के काफिले में 7 बसें और दो अन्य वाहन शामिल थे. बीएलए के विद्रोहियों ने सबसे पहले बसों को आईईडी से निशाना बनाया.
 

 NDTV India – Latest