दिल छू लेने वाले वीडियो में घर में नए मेहमान के आने की खुशी में बाप-बेटे की इस जोड़ी ने स्टेज पर जमकर डांस करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी.
मां बनना किसी भी महिला की जिंदगी का सबसे बड़ा सुख माना जाता है. एक महिला 9 महीने अपनी कोख में एक नन्हीं जान को पालती है और फिर उसे दुनिया में लाती है. वहीं, पुरुष भी पिता बनने पर अंदर ही अंदर कितना खुश होता है बस वो ही जानता है. पुरुष कभी जताता नहीं है, लेकिन कुछ लोगों की खुशी बाहर आ ही जाती है, जैसे कि इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ही देख लीजिए. इस वीडियो में पापा बने शख्स ने अपने पिता के साथ स्टेज पर दिल खोलकर डांस करते हुए दुनिया के सामने अपनी खुशी को जाहिर की है. वहीं, दादा बने शख्स की खुशी भी सातवें आसमान पर दिखी. घर में नए मेहमान की खुशी में नाच रहे बाप-बेटे की इस जोड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं.
नए मेहमान की खुशी में नाचे बाप-बेटे (Father Son Duo Dance Video)
वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक बेटा ‘पापा मैं पापा बन गया’ गाने पर अपने पिता के साथ खुशी से झूमता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, दादा बनने की खुशी में अंकल भी स्टेज पर बेटे के स्टेप्स से स्टेप्स मिला रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘पापा और दादा बनने की खुशी का एलान ऐसे करो कि लोग याद रखें’. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चों की थीम पर सजे स्टेज पर बाप-बेटे नए मेहमान की खुशी में जमकर नाचते हुए खुशियां मना रहे हैं. इस वीडियो पर लोग इन्हें भर-भर के बधाइयां भी दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने दी भर-भर के बधाई (Father Son Duo Dance Viral Video)
बाप-बेटे के इस खुशी के मौके के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘नसीब से मिलते हैं ऐसे पापा और दादा’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं अंदाजा लगा सकता हूं कि फैमिली में लोग कितने खुश होंगे’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘पहली बार बाप-बेटे की जोड़ी को डांस करते हुए देखा है, बधाई हो’. चौथे यूजर ने लिखा है, ‘वाह बहुत शानदार, बहुत-बहुत बधाई हो’. अब बाप-बेटे की इस जोड़ी को नए मेहमान के लिए बधाइयों की झड़ी लग चुकी है और कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी की लाइन लगा दी है. इस वीडियो पर अबतक तकरीबन 90 हजार लाइक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV India – Latest
More Stories
यूं ही नहीं झुका पाकिस्तान, जानें कैसे भारत के सामने हो गया था बेबस
भारत पाकिस्तान कैसे संघर्ष विराम के लिए हुए सहमत, क्या सच में अमेरिका ने की है मध्यस्थता
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम की घोषणा का किया स्वागत