तस्वीर में दिख रहे ये दो भाई बहन ऐसे हैं जो अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. ये फैमिली फोटो जितनी हैप्पी दिख रही है असल में उसके कुछ ही समय बाद दोनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था.
बॉलीवुड में बहुत सारी फैमिलीज ऐसी हैं जिसके एक से ज्यादा मेंबर फिल्म इंड्स्ट्री में एक्टिव हैं. ये पति-पत्नी, बाप-बेटी, बाप-बेटा या ऐसे ही कई रिश्ते हो सकते हैं. कई भाई-बहन की जोड़ियां भी बॉलीवुड में काफी सक्सेसफुल हैं. इस तस्वीर में दिख रहे दो भाई बहन भी ऐसे ही हैं जो अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. ये फैमिली फोटो जितनी हैप्पी दिख रही है. असल में उसके कुछ ही समय बाद दोनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हालांकि इन भाई बहनों ने उन हालातों से हार नहीं मानी और हालात से लड़ कर बॉलीवुड पर छा गए.
कौन हैं ये दोनों भाई बहन?
बॉलीवुड ट्रिविया पिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये पिक शेयर किया है. इस पिक में कामरान खान नजर आ रहे हैं. ये फिल्म इंड्स्ट्री में स्टंट मैन से डायरेक्टर बने थे. उनके साथ उनकी पत्नी मेनका इरानी नजर आ रही हैं. इस पिक में जो दो बच्चे हैं वो हैं फराह खान और साजिद खान जो अब फिल्म इंड्स्ट्री में अपना नाम बना चुके हैं. फराह खान बॉलीवुड की एक बेहद सक्सेसफुल कोरियोग्राफर रही हैं. इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा और एक से बढ़ कर एक हिट फिल्म दीं. साजिद खान भी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं. उनकी डायरेक्ट की हुई कुछ फिल्मों ने अच्छा काम भी किया. हालांकि मीटू के आरोप लगने के बाद उनका करियर डूबता चला गया.
फराह खान और साजिद खान की बचपन की तस्वीर
मुश्किलों से बीता बचपन
फराह खान और साजिद खान के पिता की मौत अचानक हो गई थी. एक इंटरव्यू में खुद फराह खान बता चुकी हैं कि उस वक्त उनके पास सिर्फ तीस रुपये ही थे. उन्होंने बहुत मुश्किल से खुद को संभाला और काफी गरीबी में दिन बिताए. हालांकि हर उतार चढ़ाव में दोनों भाई बहनों की बॉन्ड मजबूत रहा और दोनों ने अपने हालातों को बदला.
NDTV India – Latest
More Stories
LIVE: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, दिल्ली सीएम के नाम पर लगेगी मुहर
“भारत के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन…”: भारत को 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग रोकने पर ट्रंप
अंतरिक्ष से धरती की ओर बढ़ रही ‘शहर भेदी’ चट्टान, कितना खतरा, जानें NASA ने क्या बताया