January 19, 2025
पीएम मोदी से मिलकर नर्वस थे रणबीर तो करीना का हुआ सपना पूरा...करिश्मा, आलिया, सैफ ने कही ये बात

पीएम मोदी से मिलकर नर्वस थे रणबीर तो करीना का हुआ सपना पूरा…करिश्मा, आलिया, सैफ ने कही ये बात​

करीना कपूर ने तस्वीरों की श्रृंखला के साथ वो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी उनके बच्चों टिम और जेह को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. अब इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है.

करीना कपूर ने तस्वीरों की श्रृंखला के साथ वो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी उनके बच्चों टिम और जेह को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. अब इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है.

भारतीय सिनेमा जगत के ‘ग्रेट शो मैन’ राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न जबरदस्त होगा. कपूर फैमिली पूरी आन बान शान से उत्सव की तैयारी में जुटी है. परिवार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया है. खुशी का इजहार पूरे परिवार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया है. करीना कपूर ने तो तस्वीरों की श्रृंखला के साथ वो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी उनके बच्चों टिम और जेह को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. अब इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है.

पीएम से मिलकर रणबीर हुए नर्वस
इस वीडियो में रणबीर कपूर कहते हैं, “आज हमारे कपूर फैमिली के लिए बहुत स्पेशल दिन है. पीएम मोदी ने श्री राज कपूर को इतना सम्मान और अपना कीमती वक्त दिया. हम इसके लिए जिंदगी भर उनके आभारी रहेंगे. हम सब नर्वस थे लेकिन वो बहुत अच्छे थे, हम सब को कंफर्टेबल फील कराया”. वहीं राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने कहा, “हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हम सबको आज इस दिन पापा के 100वीं जयंती पर इनवाइट किया और इतना सम्मान दिया. ना सिर्फ राज कपूर को बल्कि हम सबको”.

खुश हुईं करीना और आलिया
पीएम मोदी से मिलकर करीना कपूर भी बहुत खुश थीं. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के साथ उनके बगल में बैठकर कुछ शब्द बोलूं ये तो हमेशा मेरे मन में था. और मैं खुश हूं कि दादा जी के 100वीं जयंती पर हमें ये मौका मिला”. आलिया भट्ट ने कहा, “उनकी एनर्जी, काइंडनेस और जेस्चर, हमें जैसे वेलकम किया…और राज कपूर जी के बारे में इतनी बात की. बताया कि हमें उनकी लिगेसी को आगे बढ़ाने के लिए और दुनिया को एजुकेट करने के लिए क्या करना चाहिए”. जबकि करिश्मा कपूर ने कहा कि वह मोदी जी की बहुत आभारी हैं, उन्होंने उनके दादाजी और पूरे परिवार को इतना मान सम्मान दिया. बहुत ही यादगार दिन है हमारी जिंदगी का. इस तरह से वहां मौजूद सैफ अली खान, नीतू कपूर ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की अपनी खुशी जाहिर की.

13 से 15 दिसंबर है खास
आपको बता दें कि राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर उनकी सफल और शानदार फिल्में दिखाई जाएंगी. इन फिल्मों में ‘आग’ (1948), ‘बरसात’ (1949), ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘जागते रहो’ (1956), ‘जिस देश में गंगा बहती है’ (1960), ‘संगम’ (1964), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970), ‘बॉबी’ (1973) ‘राम तेरी गंगा मैली’ (1985) शामिल हैं. इन फिल्मों को 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, सिनेमाघरों में मूवी टिकट की कीमत 100 रुपये होगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.