वीडियो में सबसे पहले फूलों का गुलदस्ता लेकर गायक दिलजीत आते हैं. पीएम मोदी उनका अभिवादन करते हैं. इसके बाद पीएम मोदी उनसे कहते हैं, “हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों को जीतते ही जाते हो.”
साल 2025 के पहले ही दिन पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच बातचीत हो रही है. पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “बहुत ही यादगार बातचीत! पेश हैं मुख्य अंश…”. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और दिलजीत के बीच बातचीत को देखा जा सकता है.
वीडियो में सबसे पहले फूलों का गुलदस्ता लेकर गायक दिलजीत आते हैं. पीएम मोदी उनका अभिवादन करते हैं. इसके बाद पीएम मोदी उनसे कहते हैं, “हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों को जीतते ही जाते हो.”
जब दिलजीत ने जीता PM मोदी का ‘दिल#PMModi | #DiljitDosanjh pic.twitter.com/mVjEIDvuGD
— NDTV India (@ndtvindia) January 1, 2025
इसके बाद दिलजीत ने कहा, “हम किताबों में पढ़ते थे कि मेरा भारत महान. लेकिन, जब मैं पूरा भारत घूमा तो मुझे पता चला कि यह बात क्यों कहते हैं? क्योंकि मेरा भारत महान है? भारत का सबसे बड़ा जादू योग है.”
इस पर पीएम मोदी कहते हैं कि जिसने योग की ताकत को अनुभव किया है, वह उसकी ताकत जानता है.
इसके बाद दिलजीत कहते हैं, “मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था. आपका जो पद है उसके पीछे हम एक बेटा और तमाम चीजें भूल जाते हैं. जब आप अपनी मां को लेकर या ‘गंगा मां’ को लेकर भावुक हुए तो वह दिल को छू जाता है. असल में यह बात दिल से निकली है, इसलिए दिल तक गई है.”
उन्होंने पीएम मोदी को पंजाबी में एक गाना गाकर भी सुनाया. उनके गाना गाने के दौरान पीएम मोदी पास पड़ी मेज को तबले की तरह बजा रहे थे.
पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “2025 की शानदार शुरुआत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात. हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की.”
NDTV India – Latest
More Stories
एचएमपीवी के उपचार में एंटीबायोटिक्स का कोई प्रभाव नहीं : डॉ. रणदीप गुलेरिया
शादी का अनोखा फरमान, DJ की धुन पर नहीं टकराएंगे जाम…तो हो जाएंगे मालामाल
कौन हैं अनीता आनंद जो बन सकती हैं कनाडा की प्रधानमंत्री, भारत से भी खास रिश्ता