March 10, 2025
पुणे: पकड़ा गया बीच सड़क पर bmw रोक पेशाब करने वाला 'रईसजाद', video वायरल होने के बाद से था फरार

पुणे: पकड़ा गया बीच सड़क पर BMW रोक पेशाब करने वाला ‘रईसजाद’, VIDEO वायरल होने के बाद से था फरार​

येरवडा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, 'ओसवाल को शाम को उसके घर से हिरासत में लिया गया. वीडियो सामने आने के बाद से फरार चल रहे आहूजा को बाद में रात में सतारा के कराड तहसील से हिरासत में लिया गया.

येरवडा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘ओसवाल को शाम को उसके घर से हिरासत में लिया गया. वीडियो सामने आने के बाद से फरार चल रहे आहूजा को बाद में रात में सतारा के कराड तहसील से हिरासत में लिया गया.

महाराष्ट्र के पुणे में बीएमडब्ल्यू से उतरकर सड़क पर पेशाब करने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. बीएमडब्ल्यू से उतरकर सड़क पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो के बारे में पुलिस को सूचित किए जाने के बाद कार चला रहे गौरव आहूजा और उसके सहयात्री भाग्येश ओसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सार्वजनिक रूप से उपद्रव, तेज व लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों पर खतरा पैदा करने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि यह घटना संभवतः येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके में सुबह की है और वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी ने बनाया है.

येरवडा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘ओसवाल को शाम को उसके घर से हिरासत में लिया गया. वीडियो सामने आने के बाद से फरार चल रहे आहूजा को बाद में रात में सतारा के कराड तहसील से हिरासत में लिया गया. ओसवाल को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, क्योंकि हमारा मानना ​​है कि उस समय युवक नशे में थे.’

घटना के समय किए थे अश्लील इशारे

सोशल मीडिया मंच पर वायरल हुए वीडियो में ओसवाल को महंगी कार की अगली सीट पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि उसका साथी आहूजा गाड़ी चलाने से पहले सड़क पर पेशाब करता है. वे घटना का वीडियो बना रहे व्यक्ति की तरफ अश्लील इशारे करते तेजी से भाग जाते है. इस बीच, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. आहूजा ने वीडियो में कहा, ‘कृपया मुझे एक मौका दें. मैं अगले आठ घंटों में आत्मसमर्पण कर दूंगा.’

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.