पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े लेकिन साउथ की इस फिल्म ने तो रिलीज से पहले ही पुष्पा को धूल चटा दी है. ये फिल्म ना तो सलमान खान की है और ना ही सनी देओल की.
केरल में फिल्मी इतिहास एक बार फिर लिखा जा रहा है, और इस बार यह कमाल कर दिखाया है मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुप्रतीक्षित फिल्म L2: एम्पुरान ने. यह फिल्म न केवल दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. कोइमोई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, L2: एम्पुरान ने अपनी शुरुआती कमाई में अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 को पीछे छोड़ दिया है. पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूट गया है और इसे तोड़ने वाले ना तो सिकंदर सलमान खान हैं और ना ही जाट सनी देओल, फिर किसने किया ये कारनामा? इस कारनामें को L2: एम्पुरान ने किया है.
L2: एम्पुरान ने रिलीज से पहले ही अपनी एडवांस बुकिंग में 10.01 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो केरल में एक बड़ी उपलब्धि है. फिल्म ने पहले दिन के लिए 10 करोड़ से अधिक की प्री-सेल्स हासिल की, जो इसे राज्य में दूसरी ऐसी फिल्म बनाती है, जिसने यह आंकड़ा छुआ. इससे पहले तलपती विजय की लियो ने 12 करोड़ रुपये के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, L2: एम्पुरान अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने की राह पर है.
फिल्म के पहले दिन की कमाई ने पुष्पा 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. पुष्पा 2 ने पहले दिन 6.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जहां पुष्पा 2 ने केरल में अच्छा प्रदर्शन किया था, वहीं L2: एम्पुरान ने अपनी मजबूत कहानी और शानदार स्टारकास्ट के दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. L2: एम्पुरान 27 मार्च को दुनिया भर में रिलीज होगी.
L2: एम्पुरान के सफलता की दिशा में तेजी से बढ़ते कदम मोहनलाल और पृथ्वीराज की मेहनत का नतीजा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे की संभावित कमाई ने साबित कर दिया कि मलयालम सिनेमा अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ताकत बन चुका है. क्या यह फिल्म और रिकॉर्ड तोड़ेगी? यह देखना अभी बाकी है.
NDTV India – Latest
More Stories
बाल बढ़ाना चाहती हैं तो इस एक बैंगनी फल को खाना कर दीजिए शुरू, मोटी होने लगेगी चोटी आपकी
कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र में तीन और एफआईआर, अब इस थाने की पुलिस करेगी जांच
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर हुआ