अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बातचीत की और अपने किरदार के बारे में बात की.
पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है. पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा बहुत ही आसानी के साथ पार कर चुका है और हर दिन के साथ नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. फिल्म के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 को लेकर हर जगह छाए हुए हैं. हाल ही में दिल्ली में फिल्म के 1000 करोड़ रुपये की कमाई का जश्न मनाया गया. अल्लू अर्जुन ने फिल्म को प्रमोट करने के साथ मीडिया से इसके बारे में बात की. अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इंडियन एटिट्यूड और अपनी फिल्म के बीच समानताएं बताईं.
ये भी पढ़ें:Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस रुल कर रही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है और इसे लेकर प्रेस से बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा कि देश की राजधानी में खड़े एक भारतीय के रूप में, मुझे विश्वास है कि भारत दुनिया के भविष्य का नेतृत्व करेगा. भारत दुनिया का लीडिंग देश होगा. फिर उन्होंने हिंदी में कहा, ‘ये नया भारत है, ये अब रुकेगा नहीं, ये कभी झुकेगा नहीं.’ फिर उन्होंने कहा कि फिल्म का उनका ‘पसंदीदा हिस्सा’ वह था जब भी उनका किरदार पुष्पाराज कहता है, मैं झुकेगा नहीं.’
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो हर दिन के साथ नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है. वहीं 500 करोड़ में तैयार हुई इस फिल्म को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. हर कोई पुष्पा 2 की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक सभी से फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं.
ये भी पढ़ें:पुष्पा 2 ने बनाया इंडियन सिनेमा का अनोखा रिकॉर्ड, जानें क्या है 30,30,30,30,30,30,30 का गणित
पुष्पा 2 की बात करें तो ये साल 2021 में आई पुष्पा द राइज का सीक्वल है. इस फिल्म में पुष्पा राज की कहानी दिखाई गई थी कि कैसे दिहाड़ी करने वाला चंदन तस्कर बन जाता है. उसके बाद आगे क्या होता है वो सेंकड पार्ट में दिखाया गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फहाद ने विलेन के किरदार में लोगों को खूब इंप्रेस किया है. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ अली खान के अटैक के बाद पहली बार दिखे तैमूर और जेह अली खान, पापा को मिलने पहुंचे अस्पताल का वीडियो आया सामने
डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण कितने बजे, कौन दिलाएगा 35 शब्दों की शपथ, जानें हर अपडेट
कटिहार में नांव हादसे में तीन लोगों की मौत, कई लापता