मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Pushpa 2 Premiere Stampede Case: ‘पुष्पा 2′ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ और महिला की मौत को लेकर ‘पुष्पा’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभिनेता की गिरफ्तारी से पहले का वीडियो सामने आया, जिसमें उनके साथ पत्नी भी दिख रही हैं. अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामले की सुनवाई दोपहर 2.30 बजे के बाद की जाएगी.
गिरफ्तारी से पहले पत्नी के साथ दिखे
वीडियो में अल्लू अर्जुन सफेद रंग के कैजुअल आउटफिट में नजर आए और उनके हाथ में चाय का कप है. अल्लू अर्जुन के साथ उनकी टीम और पत्नी स्नेहा रेड्डी खड़ी हैं. वीडियो में अभिनेता पत्नी को प्यार से दुलारते दिखे तो कुछ ही देर में उनके पास खड़ी पुलिस उनसे गुफ्तगू भी करती नजर आई. ‘पुष्पा’ अभिनेता वीडियो में चाय पीते और सिर पर हाथ फेरते और मुस्कुराते दिखे. इसके साथ ही वह पत्नी को चिंता ना करने या समझाने के अंदाज में भी नजर आए.
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में हिरासत में ले लिए गए अभिनेता को पूछताछ के लिए पुलिस हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई. बता दें, 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला (35 साल) की मौत हो गई थी. इस मामले में अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर केस दर्ज कराया गया था. हैदराबाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को रद्द करने के लिए तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया गया था.
महिला का बेटा भी हुआ घायल
अल्लू अर्जुन के प्रीमियर शो के दौरान मृतक महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.
मृतक महिला के परिजनों को दिए 25 लाख रुपए
अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत पर दुख भी जताया था. सोशल मीडिया मंच एक्स पर घटना का जिक्र करते हुए वीडियो पोस्ट कर लिखा था, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा. मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
अल्लू अर्जुन ने मृतक महिला के परिजनों को 25 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा भी की थी.
NDTV India – Latest
More Stories
नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress के कौन हैं उम्मीदवार, यहां जानिए नाम
वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress ने उतारे कौन से उम्मीदवार?
नई दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress? जानिए सभी उम्मीदवारों के नाम