दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में बीजेपी ने कई समीकरण भी साधे हैं. छह मंत्रियों में एक नाम पंकज सिंह का भी है. विकासपुरी से चुनकर विधानसभा पहुंचे पेशे से डेंटिस्ट पंकज सिंह पूर्वांचल से आते हैं…
दिल्ली की नई सरकार में पूर्वांचल के चेहरे के तौर पर देखे जा रहे पहली बार के विधायक पंकज कुमार सिंह पेशे से डेंटिस्ट हैं. गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले सिंह (48) ने विकासपुरी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 12 हजार से अधिक मतों से हराया था. (किस मंत्री के पास कौन सा विभाग, देखें)
पकंज सिंह का पूर्वांचल-बिहार कनेक्शन
वह दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा के महासचिव हैं. पूर्वांचली फैक्टर राष्ट्रीय राजधानी के कई निर्वाचन क्षेत्रों में अपना प्रभुत्व रखता है. (रामलीला मैदान की जुबानी, दिल्ली की कहानी)
दिल्ली के लिए पंकज का प्लान
पंकज सिंह ने शपथ के बाद बताया कि नई सरकार के सामने कई प्राथमिकताएं हैं, जिनमें सड़कें, अस्पताल, स्कूल, पेयजल आपूर्ति और यमुना नदी की सफाई शामिल है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के लोगों को जो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए, वे उन्हें नहीं दी गई हैं. हमारा प्रयास राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को सुविधाएं प्रदान करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित दिल्ली के सपने को पूरा करने का होगा’ (क्या है दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का प्लान, पढ़िए)
बिहार से की डेंटिस्ट की पढ़ाई
सिंह ने 1998 में बिहार के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय से दंत चिकित्सा में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. दिल्ली मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल किए जाने को बिहार के राजनीतिक सीन से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. विधायक चुने जाने से पहले वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में नगर निगम के नेता रहे थे. (पढ़िए, कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता)
NDTV India – Latest
More Stories
20 साल पुराने मामले में एक्टर आदित्य पंचोली को कोर्ट ने माना दोषी, जानिए क्या है पूरा मामला
20 साल पुराने मामले में एक्टर आदित्य पंचोली को कोर्ट ने माना दोषी, जानिए क्या है पूरा मामला
क्यों होती है आंखों पर Puffiness, जानिए इसके कारण, लक्षण और छुटकारा पाने की अल्टीमेट क्रीम के बारे में