November 24, 2024
पूर्वी लद्दाख में सीमा से हटने लगी भारत और चीन की सेना, 31 अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी गश्त

पूर्वी लद्दाख में सीमा से हटने लगी भारत और चीन की सेना, 31 अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी गश्त​

LAC पर 22 अक्टूबर से ही डिस इंगेजमेंट शुरू हुआ. शुक्रवार तक 40 से 50% डिस इंगेजमेंट हो चुका है. 28 और 29 अक्टूबर तक डिस इंगेजमेंट की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

LAC पर 22 अक्टूबर से ही डिस इंगेजमेंट शुरू हुआ. शुक्रवार तक 40 से 50% डिस इंगेजमेंट हो चुका है. 28 और 29 अक्टूबर तक डिस इंगेजमेंट की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

भारत और चीन के बीच सोमवार (21 अक्टूबर) को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पेट्रोलिंग को लेकर हुए समझौते के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख बॉर्डर से पीछे हटना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, LAC पर 22 अक्टूबर से ही डिस इंगेजमेंट शुरू हुआ. शुक्रवार तक 40 से 50% डिस इंगेजमेंट हो चुका है. 28 और 29 अक्टूबर तक डिस इंगेजमेंट की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद महीने के आखिर यानी 31 अक्टूबर तक LAC पर पेट्रोलिंग भी शुरू हो जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के डेपसांग और डेमचॉक पॉइंट पर भी समझौता हुआ था. दोनों देशों की सेनाओं ने इन पॉइंट्स से अपने अस्थायी टेंट और शेड हटाने शुरू कर दिए हैं. वहीं, बख्तरबंद गाड़ियां और मिलिट्री उपकरण भी पीछे की जा रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.