पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. रविवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया. राजीव चंद्रशेखर के निर्विरोध केरल बीजेपी चीफ बनने की प्रबल संभावना है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केरल इकाई के अध्यक्ष पद के नामाकंन पर्चा दाखिल किया है. एकमात्र नामित उम्मीदवार होने के कारण उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावना है. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पार्टी की प्रदेश कार्यपरिषद की बैठक के बाद इस संबंध में औपचारिक घोषणा की जा सकती है.
सोमवार को राजीव चंद्रशेखर की नियुक्ति की होगी घोषणा
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रह्लाद जोशी संभवत: सोमवार को उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा करेंगे. रविवार को चंद्रशेखर ने राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में इस पद के लिए नामांकन पत्रों के दो सेट दाखिल किए.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन और वरिष्ठ भाजपा नेता कुम्मानम राजशेखरन, वी मुरलीधरन, पी के कृष्णदास, एम टी रमेश के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन भी मौजूद थे.
राजीव चंद्रशेखर के पास दो दशक का राजनीतिक अनुभव
60 वर्षीय राजीव चंद्रशेखर के पास दो दशक का राजनीतिक अनुभव है. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता तथा जल शक्ति विभागों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है. उन्होंने तीन बार कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवा दी है. वह राजग की केरल इकाई के उपाध्यक्ष हैं.
शशि थरूर के खिलाफ लड़ा था चुनाव, 16 हजार वोटों से हारे थे
केरल में चर्चित चेहरा चंद्रशेखर ने राजग प्रत्याशी के रूप में तिरुवनंतपुरम से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह कांग्रेस के शशि थरूर से 16077 वोटों के अंतर से हार गये थे. गुजरात के अहमदाबाद में केरल मूल के परिवार में जन्मे चंद्रशेखर का त्रिशूर से पारिवारिक नाता है.
NDTV India – Latest