किंशुक वैद्य को असली पहचान टीवी सीरियल शाका लाका बूम बूम से मिली. साल 2004 में इस शो के खत्म होने के बाद उन्होंने पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित किया. लेकिन अब किंशुक को देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं.
नब्बे के दशक का पॉपुलर टीवी शो शाका लाका बुम बुम तो आपको याद ही होगा. संजू और उसकी मैजिक पेंसिल को 90 के दशक के बच्चे कभी नहीं भूल सकते है. प्यारी सी स्माइल के साथ अपने हाथों में जादू की पेंसिल लिए संजू न जानें कौन-कौन से करिश्मा दिखाता था. क्यूट संजू अब काफी बड़ा हो चुका है और उसका लुक भी बहुत ही बदल गया है. महज पांच साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले किंशुक वैद्य अब 33 साल के हो चुके हैं और बहुत ही हैंडसम नजर आते हैं.
5 अप्रैल 1991 को मुंबई में जन्में किंशुल वैद्य ने पांच साल की उम्र में मराठी फिल्म में काम किया था. बॉलीवुड में किंशुक की पहली अजय देवगन और काजोल के साथ आई थी, जिसका नाम था ‘राजू चाचा’. फिल्म में किंशुक ने राहुल नाम के बच्चे का किरदार निभाया था. इसके बाद बी आर चोपड़ा के विष्णु पुराण में किंशुक ने प्रह्लाद की भूमिका निभाई और इस शो के साथ वह काफी पॉपुलर हो गए.
किंशुक वैद्य को असली पहचान टीवी सीरियल शाका लाका बूम बूम से मिली. साल 2004 में इस शो के खत्म होने के बाद उन्होंने पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित किया. किंशुक के पास बैचलर ऑफ मास मीडिया की डिग्री है और उन्होंने एडवर्टाइजमेंट में स्पेशलाइजेशन भी किया है. टीवी शो ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ के साथ किंशुक ने साल 2016 में एक युवा अभिनेता के रूप में पर्दे पर वापसी की. किंशुक का एक्टिंग का सफर जारी है.
NDTV India – Latest
More Stories
नैरोबी नेशनल पार्क के पास दोस्त के सामने 14 साल की लड़की को उठा ले गया शेर
वैकल्पिक निवेश फंड में अप्रैल-दिसंबर में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश, रियल एस्टेट का दबदबा
TS Inter Class 12th Result 2025: तेलंगाना इंटर का रिजल्ट कल 12 बजे होगा जारी, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर