February 21, 2025
पेट पालने के लिए बेची कॉकरोच मारने की दवाई, साफ किए पानी के टैंक, बाढ़ में बह गया था इस लड़के का घर, आज बन बैठा किंग ऑफ एक्टिंग

पेट पालने के लिए बेची कॉकरोच मारने की दवाई, साफ किए पानी के टैंक, बाढ़ में बह गया था इस लड़के का घर, आज बन बैठा किंग ऑफ एक्टिंग​

यह छोटा बच्चा आज किंग ऑफ एक्टिंग कहा जाता है. एक समय ऐसा था जब इसके पास पेट पालने के लिए पैसे नहीं थे. इसने घर चलाने के लिए पानी की टंकियां साफ की. मगर आज इनकी एक्टिंग को देख बड़े-बड़े एक्टर्स कांप जाते हैं.

यह छोटा बच्चा आज किंग ऑफ एक्टिंग कहा जाता है. एक समय ऐसा था जब इसके पास पेट पालने के लिए पैसे नहीं थे. इसने घर चलाने के लिए पानी की टंकियां साफ की. मगर आज इनकी एक्टिंग को देख बड़े-बड़े एक्टर्स कांप जाते हैं.

बॉलीवुड में कई ऐसे आउटसाइडर एक्टर्स हैं, जो अपने अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं. इन आउटसाइडर एक्टर्स ने बॉलीवुड में आने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. संघर्ष के दिनों में कई एक्टर्स ने ऐसे-ऐसे काम किए हैं, जिन्हें जानने के बाद किसी के लिए भी विश्वास करना मुश्किल हो सकता है. बॉलीवुड में एक उभरता हुआ सितारा ऐसा भी, जिसने स्टार बनने से पहले पानी की टंकियां साफ कीं और कॉकरोच भगाने वाली दवाइयां बेचीं. इस एक्टर ने अपनी लाइफ में ऐसे-ऐसे बुरे दिन देखें हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. बीते 20 साल से बॉलीवुड में एक्टिव अब इस एक्टर को अब जाकर अपने काम से पहचान मिली है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं यह सितारा?

बाढ़ में खो दिया था घर

साल 2006 की बात है जब सूरत में आई बाढ़ में इस एक्टर का घर भी बह गया था. इसके बाद एक्टर को अपने परिवार के साथ मुंबई में शिफ्ट होना पड़ा. इस एक्टर को घर के 5 सदस्यों के साथ मुंबई में एक रूम वाले अपार्टमेंट में दिन गुजारने पड़े थे. दरअसल, बात कर रहे हैं ‘स्कैम 1992’ फेम एक्टर प्रतीक गांधी की, जो इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘धूम धाम’ से चर्चा में हैं. प्रतीक ने मजबूरी के दिनों में वाटर टैंक साफ किए, कॉकरोच मारने वाली दवाइयां बेचीं और मोबाइल टावर इंस्टॉल करने का काम किया. इसके बाद एक्टर ने नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल एनपीसी के लिए बतौर कंसलटेंट इंजीनियर चार साल तक काम किया.

आर्थिक तंगी के चलते पिता को खोया

प्रतीक ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. एक्टर ने बताया था, ‘चाहे वह मेरी पत्नी का ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन हो, या मेरे पिता का कैंसर, आखिरकार, हमने पिता को 2018 में खो दिया, मुंबई में घर खरीदना बहुत बड़ी बात है, मुंबई में एक दशक रहने के बाद भी, एक समय ऐसा भी था जब हमारे पास घर नहीं था, अचानक पूरा परिवार बेघर हो गया था’. वहीं प्रतीक ने जॉब के साथ-साथ थिएटर भी किया. शुरुआत में दो गुजराती फिल्म बी यार (2012) और नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म ‘रॉन्ग साइड राजू’ (2016) की, लेकिन साल 2020 में स्कैम 1992 से प्रतीक ने बड़ी पहचान हासिल की. इसके बाद से प्रतीक बॉलीवुड में अपने अभिनय से मशहूर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आज प्रतीक 30 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.