January 27, 2025
पेड़ के बराबर खड़ा था भारी भरकम सांप, देखकर फटी रह गईं लोगों की आंखें, Ifs के Video पर यकीन नहीं कर पा रहे यूजर्स

पेड़ के बराबर खड़ा था भारी-भरकम सांप, देखकर फटी रह गईं लोगों की आंखें, IFS के Video पर यकीन नहीं कर पा रहे यूजर्स​

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो गया है. उनका मानना है कि इतना भारी सांप ऐसे खड़ा हो ही नहीं सकता.

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो गया है. उनका मानना है कि इतना भारी सांप ऐसे खड़ा हो ही नहीं सकता.

Massive Snake Video: सांप ज़मीन पर रेंगने वाले प्राणी होते हैं, हल्के-फुल्के सांप कई बार अपना फन उठाकर कुछ ऊंचाई तक खड़े हो जाते हैं, लेकिन अगर सांप भारी-भरकम हो, तो उनका ज्यादा ऊंचाई तक खड़े हो पाना नामुमकिन है. लेकिन, आईएफएस अधिकारी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक विशालकाय भारी-भरकम सांप न सिर्फ खड़ा है बल्कि वो पेड़ की लंबाई में खड़े होकर पेड़ पर भी चढ़ जाता है. अब इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो गया है. उनका मानना है कि इतना भारी सांप ऐसे खड़ा हो ही नहीं सकता. वो इस वीडियो पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. जिसका जवाब भी आईएफएस ने अपने एक ट्वीट में दिया है.

साधारण तौर पर ये माना जाता है कि किंग कोबरा बहुत ही दुर्लभ क्षणों में अपने शरीर को मात्र 6 फीट तक खड़ा कर सकते हैं. लेकिन, किसी भारी -भरकम सांप के लिए ये भी नामुमकिन सा है. लेकिन इस वीडियो में दिख रहा मोटा-तगड़ा विशाल सांप पेड़ की बराबरी से खड़ा हो गया है, जो करीब 7 से 10 फीट की ऊंचाई तक खड़ा हुआ नज़र आ रहा है.

देखें Video:

Another day in the wilderness of India?
( so huge that fits into the record book) pic.twitter.com/2W9u81tCbP

— Susanta Nanda (@susantananda3) December 26, 2024

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये विशालकाय सांप पहले पेड़ के बराबर से सामने खड़ा होता है. फिर धीरे-धीरे वह पेड़ पर चढञने लगता है. जैसे ही वह पेड़ पर चढ़ता है. उसकी शरीर का बाकी हिस्सा पेड़ से लटकने लगता है. इस नज़ारे को गांव के लोग भी देख रहे होते हैं.

अब आईएफएस अधिकारी के इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए @Intuizion1 नाम की एक्स यूजर ने लिखा है- सांप के सांप के शरीर को 7-10 फीट तक इतनी आसानी से उठाना मुश्किल है. यहां तक कि किंग कोबरा भी अपने शरीर को मुश्किल से 6 फीट ऊपर उठा पाता है. यह शॉट कहां का है? वीडियो की बोलचाल और भाषा से उड़ीसा/छत्तीसगढ़ जैसा लग रहा है.

Said to be from Eastern UP

— Susanta Nanda (@susantananda3) December 26, 2024

जिसका जवाब देते हुए IFS ने लिखा- यह वीडियो पूर्वी उत्तर प्रदेश का है. अधिकारी @susantananda3 ने एक्स पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- भारत के जंगल में एक और दिन. यह सांप इतना विशाल है की रिकॉर्ड बुक में समा जाए. इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं. जहां कुछ लोग वीडियो को ही गलत बता रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स प्रकृति की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे तो यह AI वीडियो लगता है. सर, क्या आपको लगता है कि इतना भारी अजगर अपनी बॉडी को ऐसे खड़ा कर सकता है? फिलहाल, इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.