53 Medicines Failed: CDSCO ने हाल ही में दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट किया जिसमें 53 दवाओं को इस लिस्ट में फेल कर दिया गया है. इस लिस्ट में शामिल दवाओं में बीपी, डायबिटीज, एसिड रिफलक्स और विटामिन की कुछ दवाइयां भी शामिल हैं.
53 Medicines Failed: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने हाल ही में दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट किया जिसमें 53 दवाओं को इस लिस्ट में फेल कर दिया गया है. इस लिस्ट में शामिल दवाओं में बीपी, डायबिटीज, एसिड रिफलक्स और विटामिन की कुछ दवाइयां भी शामिल हैं. इसके अलावा CDSCO ने जिन दवाओं को फेल किया हैं उसमें बुखार उतारने वाली पैरासीटामोल, पेन किलर डिक्लोफेनेक, एंटीफंगल मेडिसिन फ्लुकोनाजोल जैसी देश की कई बड़ी फार्मास्युटिक्लस कंपनी की दवाएं भी शामिल हैं. बता दें कि ये सभी दवाएं मेडिकल टेस्ट में फेल हो गई हैं और इनका सेहत के लिए नुकसानदायक भी बताया गया है.
हालांकि इस लिस्ट में 53 दवाओं को फेल किया गया है लेकिन लिस्ट में अभी केवल 48 दवाओं का ही नाम सामने आया है. क्योंकि इसमें से 5 दवाइयां जो फेल हुई हैं उनकी कंपनी का कहना है कि ये दवाएं उनकी नहीं है. बल्कि उनके नाम से नकली दवा को मार्केट में बेचा जा रहा है. जो दवाएं फेल की गई हैं उनमें सनफार्मा द्वारा निर्मित पैन्टोसिड टैबलेट भी है . बता दें कि इस लिस्ट में कुछ ऐसी दवाएं भी शामिल हैं जिनका इस्तेमाल काफी किया जाता है और बीते कुछ सालों में इसकी खपत में भी बढ़ोत्तरी हुई है.
बता दें कि शेल्कम और पल्मोसिल इंजेक्शन जिनका इस्तेमाल हाई बीपी के लिए किया जाता है वो भी इस टेस्ट में फेल हुई हैं. इसके अलावा कैल्शियम और विटामिन डी की भी कुछ दवाएं इस टेस्ट में पास नहीं हो पाई. दवाओं की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये दवाएं न करें इस्तेमाल
केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि ग्लूकोएमाइलेज, पेक्टिनेज, एमाइलेज, प्रोटीएज,अल्फा गैलेक्टोसिडेज, सेल्युलेस, लाइपेज, ब्रोमेलैन, जाइलेनस, हेमिकेल्यूलेस, लैक्टेज, बीटा-ग्लूकोनेज, माल्ट डायस्टेज, इनवर्टेज और पापेन के इस्तेमाल करने से खतरा हो सकता है. बता दें कि जो दवाएं फेल की गई हैं उनमें हेयर ट्रीटमेंट के लिए एंटीपैरासिटिक दवाएं भी शामिल हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पाकिस्तान से जाकर पूछिए ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की ताकत क्या है: योगी आदित्यनाथ
Baba Ramdev ने बताया तुलसी का कैसे करना चाहिए सेवन, शरीर की कई दिक्कतें हो जाएंगी दूर Baba Ramdev ने बताया तुलसी का कैसे करना चाहिए शामिल, शरीर की कई दिक्कतें हो जाएंगी दूर
आपकी Personality को और भी Attractive बनाएगी ये Men Stylish Shirts, जल्दी करें! बेहद कम है इनकी कीमत