पुलिस ने घर के बंद बाथरूम से युवती का शव बरामद किया. इस मामले में लड़की के पिता मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
Honor killing in Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले से ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी का हत्या कर उसके शव को घर में छिपा रखा था. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के टाड़ा गांव का है. बताया गया कि लड़की प्रेम प्रसंग में घर से भाग गई थी. जिसके बाद युवती को उसके पिता ने विश्वास में लेकर दिल्ली से घर बुला लिया. फिर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. लड़की का शव उसके घर में ही बाथरूम में बंद मिला है. मां की शिकायत पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पिता ने तीन दिन पहले 7 अप्रैल को ही हत्याकांड को अंजाम दे दिया था.
बाद में बुधवार की देर रात पुलिस ने घर के बंद बाथरूम से युवती का शव बरामद किया. मृतका की पहचान मुकेश सिंह की पुत्री साक्षी (25 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
मार्च में प्रेमी के साथ भाग दिल्ली भाग गई थी बेटी
घटना के संबंध में लड़की के मौसा विपिन कुमार का बताना है कि उनके साढू की बेटी साक्षी गत 4 मार्च को पड़ोस के गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में दिल्ली चली गई थी. सामाजिक दबाव के बाद लड़की की बरामदगी दिल्ली से की गई. एक हफ्ते पूर्व लड़की को दिल्ली से मोहिउद्दीननगर लाया गया था. इसी दौरान लड़की फिर से अचानक गायब हो गयी.
बेटी थी लापता, परिजनों ने पूछा तो गोलमटोल जवाब
मृतका की मां को शक हुआ तो उसने अपने पति से पूछने की कोशिश की लेकिन उसने अपने बेटी के फिर से घर छोड़ निकल जाने की बात कही. तब मृतका की मां ने अपने बहन और बहनोई को सारी बात बताई और हत्या की आशंका जतायी. फिर उनके बहनोई लड़की की खोजबीन करने के लिए पहुंचे तो उनके पति द्वारा तरह-तरह का जवाब दिया जा रहा था.
घर के बाथरूम में ही मिला बेटी का शव
पिता ने अपनी बेटी के भाग जाने की बात करने लगे. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने देर रात घर के पीछे बंद बाथरूम में ताला लगा देखा तो उसे खुलवाया तो उसमें से युवती का शव बरामद किया गया. शव से दुर्गंध आ रही थी. इस दौरान पुलिस द्वारा मृतका के पिता से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने पिता मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश सिंह पूर्व सैनिक बताए गए हैं.
साक्षी और उसका प्रेमी के घर की दूरी मात्र 500 मीटर
स्थानीय लोगों का कहना है कि साक्षी और उसके प्रेमी दोनों अलग-अलग जाति के हैं. दोनों पड़ोसी गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों के घर की दूरी महज 500 मीटर की है. बताया जाता है कि कॉलेज आने-जाने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी. लेकिन दोनों के इस संबंध को लेकर परिवार वाले तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों घर से भाग गए थे.
बेटी की हत्या के बाद उसके प्रेमी को मारने भी निकला था बाप
गांव के लोगों की माने तो पिता अपनी बेटी की हत्या के बाद उक्त युवक की हत्या करने के लिए भी निकले थे, लेकिन युवक मिला नहीं. इधर पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीके मेधावी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है की मृत युवती की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी पिता को जेल भेजा जा रहा है.
(समस्तीपुर से अविनाश कुमार की रिपोर्ट)
NDTV India – Latest
More Stories
पेट नहीं होता है साफ, बनी रहती है गैस, तो दही में मिलाकर खा लें ये चीज, गंदगी निकलेगी बाहर गैस हो जाएगी गायब
मौनी रॉय के माथे पर दिखी अजीब सी सिलवट, लोग बोले प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई…एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति के दिन करें ये 4 विशेष उपाय, दूर होंगी धन से जुड़ी परेशानी