पुलिस से जुड़े सूत्रों ने NDTV के पिंटो तोमर को बताया कि आरोपी लड़का पीड़िता से पहले कई बार पैसे भी मंगवा चुका था. आरोपी चाहता था कि पीड़िता अपने पिता से अपने हिस्से की संपत्ति मांगे, जबकि युवती के पिता इसके लिए तैयार नहीं थे.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवती न अपने प्रेमी के दवाब में आकर अपने पिता से पहले अपने हिस्से की संपत्ति मांगी लेकिन जब पिता ने युवती को संपत्ति देने से इनकार कर दिया तो उसने खुदको आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार ये पूरा मामला लव जिहाद का है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती को दूसरे धर्म के युवक से प्यार हो गया था. पुलिस ने आरोपी युवक को पहचान फराज के रूप में की है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी फराज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि लड़की से बीते पांच साल से संपर्क में था.
पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती से संपर्क में रहने के दौरान फराज ने युवती को शादी का झांसा देकर पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और बाद में उसका कई सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा. रिलेशन में रहने के दौरान आरोपी ने युवती पर दवाब बनाकर उससे पैसे भी ऐंठे. जांच में पता चला है कि रिलेशनशिप में रहने के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर युवती को धर्मांतरण करने के लिए भी मजबूर किया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस दौरान युवती को मुस्लिम धर्म अपनाने और उसकी रीति रिवाज सीखने के लिए कुरान व हदीस की किताबें भी दी. इतना ही धर्म बदलने को लेकर युवती का माइंड वॉश करने के लिए आरोपी ने उसे ट्यूशन भी लगवाया. आरोप है कि आरोपी युवक ने कथित तौर पर युवती को नमाज तक पढ़ना सिखाया. आरोपी से मिलने वाले दवाब की वजह धीरे-धीरे ही सही लेकिन युवती का छुकाव मु्स्लिम धर्म के प्रति होने लगा. युवती कुछ समय बाद अपने घर में भी नमाज पढ़ने लगी. बेटी को नमाज पढ़ता देखा उसका बीमार पिता सदमे में आ गया.
आरोपी ने समय-समय पर युवती के घर वालों से लिए पैसे
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने युवती को अपने झांसे में इस तरह से फंसा लिया था कि वह युवक की हर बात मानने लगी थी. स्थिति कुछ ऐसी हो चुकी थी कि युवती पिता के बार-बार मना करने के बाद भी अपने प्रेमी फराज से मिलती थी. फराज इस बात का फायदा भी उठा रहा था. उसने युवती से दहेज के नाम पर समय-समय पर अपनी जरूरत के हिसाब से करीब 6 लाख से ज्यादा रुपये लिए.
युवती को आरोपी ने लगाई थी ड्रग्स की लत
पीड़ित परिवार ने आरोपी फराज पर युवती को ड्रग्स की लत लगाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने युवती को मंकी ड्रक्स नशे की लत भी लगा दिया था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि फराज से संपर्क में रहते हुए युवती गर्भवती भी हो गई. बाद में युवती का गर्भपात भी कराया गया. घटना से कुछ दिन पहले आरोपी एक होटल में अपने परिवार के साथ शादी करने के लिए बातचीत भी की और शादी के लिए दहेज के रूप में रुपयों की मांग करते हुए युवती की हिस्से में आ रही करोड़ों की संपत्ति को अपने नाम कराने की भी बात की थी. युवती के घर वालों ने मना कर दिया, जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर लिया.
NDTV India – Latest