January 19, 2025
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां तेज, Cm योगी ने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम का किया उद्धाटन

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां तेज, CM योगी ने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम का किया उद्धाटन​

Mahakumbh 2024: नवनिर्मित बिल्डिंग से सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम, पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी के ऑफिस का संचालन किया जाएगा. इस बिल्डिंग में बने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम से पूरे शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी.

Mahakumbh 2024: नवनिर्मित बिल्डिंग से सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम, पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी के ऑफिस का संचालन किया जाएगा. इस बिल्डिंग में बने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम से पूरे शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी.

महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. इसका जायजा बुधवार को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर लिया. सीएम ने प्रयागराज नगर निगम में महाकुंभ से पहले बनकर तैयार हुए कमांड सेंटर का उद्धाटन किया.

4.83 करोड़ रुपये की लागत से बना ये कमांड सेंटर महाकुंभ आने वाले तीर्थयात्रियों, शहर के नागरिकों के लिए तकनीक से लैस आधुनिक व्यवस्थाएं मुहैया कराने के साथ-साथ प्रयागराज का सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा, सीएम ने 6.98 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ओपन सोर्स ई-गवर्नेस ईआरपी प्रणाली का भी लोकार्पण किया. साथ ही नगर निगम परिसर में उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल रूप के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया.

नगर निगम आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने उन्हें हाई टेक तकनीक से लैस सुविधाओं का डेमो दिखाया. सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रयागराज महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी समेत कई नेता मौजूद रहे.

अब सिंगल क्लिक पर प्रयागराज में नागरिक सुविधाएं
प्रयागराज नगर निगम अपनी सेवाओं को ईआरपी प्रणाली के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएगा. इसके लिए एक मोबाइल ऐप और डिजिटल वेबसाइट तैयार की गई है. मोबाइल ऐप और डिजिटल वेबसाइट के माध्यम से संपत्ति और जल कर, शिकायत निवारण, संपत्ति कर के लिए सुविधाजनक ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा मिलेगी. वहीं, कंट्रोल रूम से नगर निगम शहर के कचरे को इकट्ठा करने वाली गाड़ियों और सड़कों की सफाई करने वाली मशीनों की गतिविधियों पर नजर रखेगा. इसके अलावा, इस कंट्रोल रूम में एक ऐप भी होगा जिसके जरिए लोग शहर में कहीं भी कचरे से संबंधित किसी भी समस्या की शिकायत कर सकेंगे.

यूपी में पहली बार बना सालिड वेस्ट कंट्रोल रूम!
नवनिर्मित बिल्डिंग से सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम, पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी के ऑफिस का संचालन किया जाएगा. इस बिल्डिंग में बने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम से पूरे शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी. शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. साथ ही पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम के माध्यम से शहरवासियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा. इसी तरह सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम पूरे प्रदेश में पहली बार विकसित किया जा रहा है. इसके साथ ही इस नवनिर्मित बिल्डिंग से ही प्रयागराज स्मार्ट सिटी के ऑफिस का भी संचालन किया जाएगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.