Jaaiye Aap Kahan Jaayenge Trailer: दुनिया जहां नई तकनीकों और गैजेट्स के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं भारत के कई हिस्सों में आज भी बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं, खासकर महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों, की कमी है.
Jaaiye Aap Kahan Jaayenge Trailer: दुनिया जहां नई तकनीकों और गैजेट्स के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं भारत के कई हिस्सों में आज भी बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं, खासकर महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों, की कमी है. इसी मुद्दे को उजागर करते हुए, फन एंटरटेनमेंट और पुराजित प्रोडक्शन्स प्रस्तुत करते हैं एक काल्पनिक कहानी, जहां एक आदमी समाज, खासकर महिलाओं के लिए, कुछ अच्छा करने की कोशिश करता है. वह इस चुनौती से निपटने के लिए एक मोबाइल टॉयलेट रिक्शा का आविष्कार करता है.
ट्रेलर में हमें किशन, एक नये नामकरण वाले साधु, के जीवन की झलक मिलती है, जो एक कठिन यात्रा पर निकलता है. उसका उद्देश्य न केवल समाज को एक बेहतर जगह बनाना है, बल्कि अपने पिता का सम्मान और अपनी किशोरी बेटी का प्यार भी पाना है. सवाल यह है कि क्या वह अपने सामाजिक कल्याण के मिशन में सफल होगा और अपने परिवार के साथ खोए हुए रिश्तों को फिर से जोड़ पाएगा?
फिल्म में किशन उर्फ साधु के रूप में करन आनंद, पिता के रूप में संजय मिश्रा, बेटी के रूप में अद्रिजा, और पत्नी के रूप में मोनल गज्जर नजर आएंगे. इनके अलावा, ईश्तियाक खान, नीरज सूद, सुभ्रत दत्ता और हृषिता भट्ट भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
फन एंटरटेनमेंट और पुराजित प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत, जाइए आप कहां जाएंगे के निर्माता हनवंत खत्री हैं और सह-निर्माता पुराजित प्रोडक्शन्स हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन निखिल राज सिंह ने किया है. यह फिल्म विशेष रूप से प्रसार भारती के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर उपलब्ध है.
NDTV India – Latest
More Stories
‘हेज फंड’ के साथ रिपोर्ट साझा करने पर हिंडनबर्ग के नेट एंडरसन सवालों के घेरे में
बालों पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है? मजबूत और चमकदार बालों के लिए आजमाएं ये कारगर नुस्खा
हिंडनबर्ग के एंडरसन ने कनाडा के एन्सन फंड के साथ रची साजिश, अब जांच के दायरे में