Shivpuri Rape: बच्ची को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उसके प्राइवेट पार्ट पर 28 से ज्यादा टांके लगाने पड़े हैं. इसके अलावा, बच्ची की चोटें इतनी गंभीर थीं कि डॉक्टरों को ऑपरेशन करके कृत्रिम रूप से मल द्वार बनाना पड़ा है. फिलहाल, डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहे हैं और उसकी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं.
जब वो अस्पताल में आई तो लहू-लुहान थी… वो मासूम किस दर्द से गुजरी होगी, कितनी तड़पी होगी. यह घटना इतनी भयानक है कि सुनकर रूह कांप उठेगी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बीते 22 फरवरी को दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घिनौनी वारदात हुई. बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब पांच दिनों बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति पर हेल्थ बुलेटिन जारी किया है.
प्राइवेट पार्ट पर 28 से ज्यादा टांके
बच्ची को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उसके प्राइवेट पार्ट पर 28 से ज्यादा टांके लगाने पड़े हैं. इसके अलावा, बच्ची की चोटें इतनी गंभीर थीं कि डॉक्टरों को ऑपरेशन करके कृत्रिम रूप से मल द्वार बनाना पड़ा है. फिलहाल, डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहे हैं और उसकी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. पीड़िता 5 साल की मासूम को दांतों से काटा गया है. बच्ची को सिर से कई बार दीवार और जमीन पर पटका गया है. उसके साथ बेरहमी की इंतहा की गई है. जब वो अस्पताल में आई तो लहू-लुहान थी. उसके शरीर पर भी कई जगह काटने के निशान थे.
ऑपरेशन में 2 घंटे से अधिक का समय लगा
पीड़ित बच्ची का इलाज कर रहे अस्पताल के डीन डॉक्टर आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची की हालत जब अस्पताल में लाई गई थी, तो उसका इलाज करना बहुत मुश्किल था. लेकिन अस्पताल की टीम ने हिम्मत नहीं हारी और बच्ची का इलाज शुरू किया. डॉक्टर धाकड़ ने बताया कि बच्ची के ऑपरेशन में 2 घंटे से अधिक का समय लगा. ऑपरेशन पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. विनय माथुर, डॉ. चित्रांगद और स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने किया. डॉक्टर धाकड़ ने बताया कि अब बच्ची की हालत स्थिर है और परमात्मा की कृपा से सब ठीक है.
‘प्राइवेट पार्ट और मलद्वार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त..’
गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट और मलद्वार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया था. उन्होंने बताया कि बच्ची की कोलोस्टॉमी भी की गई, जिसमें उसकी बड़ी आंत को काटकर पेट पर अलग से मलद्वार बनाया गया. यह ऑपरेशन काफी मुश्किल था और इसमें बहुत सावधानी बरतनी पड़ी. डॉ. धाकड़ ने बताया कि बच्ची को यूरिन के लिए कैथेटर डाला गया है और जब घाव भर जाएंगे, तो अलग से बनाए इस मलद्वार को हटा दिया जाएगा.
‘उसे चौराहे पर लटका कर गोली मार दी जाए.’
पीड़ित बच्ची की मां की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अपनी बच्ची के दुख को महसूस कर रही मां कहती है कि ऐसे दरिंदे की समाज में कोई जगह नहीं है. अब कानून अपना काम कैसे करेगा यह तो बाद की बात है लेकिन मेरा मन तो यह है कि उसे चौराहे पर लटका कर गोली मार दी जाए. इस मामले से शिवपुरी की जनता में भी आक्रोश है. बीते 24 फरवरी को इस मामले में सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक राय होकर न केवल सड़कों पर प्रदर्शन किया, बल्कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाने की मांग की.
लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए. बताया जाता है कि आरोपी भी नाबालिग है और उसकी उम्र 16-17 साल के बीच की है.
NDTV India – Latest
More Stories
कौन थे पाकिस्तान के मदरसे में मारे गए हमीदुल हक हक्कानी, क्या था बेनजीर भुट्टो की हत्या से नाता
Delhi Assembly Session Live: दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर CAG रिपोर्ट पेश, बाहर आप विधायकों का हंगामा
सिकंदर की रिलीज को अभी बाकी हैं 30 दिन, ईद पर सिनेमाघर पहुंचने के लिए ये 5 वजह काफी