प्रिंसिपल और टीचर्स के बीच छात्र ने दी ऐसी शायराना स्पीच, वीडियो देख लोग बोले- वाह बेटे मौज कर दी​

 वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, छात्र ने स्कूल में स्पीच के दौरान ऐसा शायराना अंदाज पेश किया है कि लोग वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं.

School Video Viral: कहते हैं स्कूल लाइफ बेहद खास होती है. स्कूल जैसी मस्ती न तो कॉलेज में करने को मिलती है और न ही ऑफिस में, शायद तभी फिल्मी अंदाज में कहा जाता है कि स्कूल में अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो. स्कूल लाइफ हमारी जिंदगी का वो सबसे पहला यादगार लम्हा होता है, जहां हमारी जिंदगी में परिवार से अलग नए लोगों की एंट्री होती है, जिन्हें हम दोस्त कहते हैं. इन्हीं दोस्तों में कोई शर्मिला तो कोई तेज होता है. कोई पढ़ाकू तो कोई दिलफेक होता है. वहीं कुछ बैकबेंचर तो स्कूल की शान माने जाते हैं. कुछ बैकबेंचर तो अपनी हरकतों की वजह से पूरे स्कूल में फेमस हो जाते हैं. अब एक स्कूल से एक ऐसे ही छात्र की स्पीच का वीडियो सामने आया है, जिसकी स्पीच सुनने के बाद कोई भी इसे बैकबेंचर का गुरु मान सकता है.

छात्र की स्पीच सुन लगे ठहाके (School Student Viral Video)

सरकारी स्कूल के आंगन में बैठे प्रिंसिपल, अध्यापक और छात्रों के बीच जब इस छात्र को बोलने के लिए माइक पकड़ाया गया, तो इस इस छात्र ने गर्दा ही उड़ा दिया. वीडियो में आप देखेंगे कि यह छात्र कहता है, ‘वैसे में ना तो बहुत बड़ा नायक हूं, ना ही खलनायक हूं, ना ही कोई शायर ना ही मुशायर हूं, ना ही मैं किसी रणभूमि का विजेता ना ही कायर हूं, ना ही किसी गाड़ी का धुआं ना ही टायर हूं और मैं ना कभी किसी के काम आया और ना किसी के लायक हूं और तो और जब लोग जबरदस्ती खींचकर मुझे मंच पर लाए, तब मैं यहां आया हूं, सर्वप्रथम में प्राध्यापक को प्रणाम करता हूं और टीचर्स को मैं मूसलाधार प्रणाम करता हूं. एनीसीसी बटालियन को मैं प्रणाम करता हूं’. शायद यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लाइक्स 2 लाख होने वाले हैं.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने ली मौज (School Student Viral Speech)

लोग इस वीडियो का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘भाई के पास शब्दों की कमी नहीं है’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई तो ताबड़तोड़ शायर निकला’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बैकबेंचर को मंच पर बुलाने का नतीजा’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘इस बैकबेंचर को गुरु घोषित किया जाए’. पांचवें यूजर ने लिखा, ‘बैकबेंचर समाज में खुशी का माहौल है, इसने हमारी लाज रख ली’.

ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी

 NDTV India – Latest