सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा ये किस्सा फिल्म मेकर बोनी कपूर ने शेयर किया. ये खबर सुन फैन्स के दिल में इन्हें साथ देखने की इच्छा जताई.
फिल्म मेकर बोनी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि दिलजीत दोसांझ को प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म में कास्ट किया जाना था. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बोनी ने यह भी कहा कि दिलजीत को प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट कास्ट किया जाना था. दिलजीत इस फिल्म में देसी गर्ल के पति के रोल में नजर आने वाले थे लेकिन ये प्रोजेक्ट उस तरह परवान नहीं चढ़ पाया. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का लगभग दो साल तक इंतजार किया था.
जूम से बात करते हुए बोनी कपूर ने दिलजीत की अचीवमेंट्स पर बात की और उन पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, “उन्होंने जो हासिल किया है मुझे इस बात पर बहुत गर्व है और जो हासिल कर रहे हैं. वह आगे बढ़ चुके हैं. असल में मैं उन्हें एक फिल्म में कास्ट करना चाहता था. इसकी प्लानिंग हमने क्वांटिको से पहले प्रियंका (चोपड़ा) के अमेरिका चले जाने से लगभग छह या सात साल पहले बनाई थी. वास्तव में उन्हें वह टॉपिक पसंद आया था जिसकी हम प्लानिंग हम कर रहे थे.”
बोनी ने कहा, “एक से दो साल तक हमने प्रियंका इंतजार किया. जब मैं उनसे बात करता था तो वह कहती थीं, मेरे पास स्क्रिप्ट है और हर रात मैं इसके बारे में सोचती हूं और खुद को इमैजिन करती हूं. उस फिल्म में हम दिलजीत को उनके साथ लेना चाहते थे और हम दिलजीत से मिले थे. हमने उसे बताया था कि तुम फिल्म में उसके साथ रहोगे उसके पति का रोल करोगे.”
“तो हमारा रिश्ता इतना पुराना है और आज फिर भगवान ने एक मौका दिया है कि वह (दिलजीत) नो एंट्री पार्ट 2 का हिस्सा होंगे”. इस बीच यह बताया गया है कि नो एंट्री 2 में दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म के कलाकारों और क्रू के बारे में आगे की जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
जनवरी के महीने में गर्मी का अहसास, दिल्ली में बदला मौसम; IMD की क्या भविष्यवाणी?
कौन हैं गोविंदा के क्रिकेटर दामाद? KKR के लिए कर चुका है कप्तानी, अब IPL 2025 में इस टीम के लिए ठोकेगा रन
सैफ को कैसे लग सकती है 15 हजार करोड़ रुपये की चपत? जान लीजिए शत्रु संपत्ति क्या होता है