‘भूल भुलैया 3’ की सफलता का जश्न मना रहीं एक्ट्रेस विद्या बालन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने करियर के मुश्किल दौर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.
‘भूल भुलैया 3’ की सफलता का जश्न मना रहीं एक्ट्रेस विद्या बालन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने करियर के मुश्किल दौर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह बताती नजर आ रही हैं कि एक समय उन्हें कई दक्षिण भारतीय फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था. अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें यह झटका सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट के बंद होने के बाद लगा था.
विद्या बालन एक पुराने वीडियो में बताती नजर आ रही हैं कि कैसे उनकी पहली फिल्म बंद होने के बाद उन्हें ‘अशुभ’ करार दिया गया था. क्लिप में वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, “दक्षिण में डेढ़ साल तक मैंने चाहे जो भी किया, वह कभी भी सफल नहीं हुआ. दो बड़ी मलयालम फ़िल्में साइन करने के बाद मुझे ‘अशुभ’ करार दिया गया, दोनों ही फ़िल्में बीच में ही रोक दी गईं, जबकि 50 प्रतिशत शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी.”
उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने पहली बार मोहनलाल के साथ मलयालम में अपनी फीचर फिल्म की तो मुझे अपने पहले शेड्यूल के बाद 7-8 फ़िल्मों के ऑफर मिले. समस्या यह थी कि पहले शेड्यूल के बाद फिल्म बंद हो गई. न केवल फिल्म बंद हो गई, बल्कि मुझे बाकी सभी फ़िल्मों से भी रिप्लेस कर दिया गया. उसके बाद मुझे ‘अशुभ’ करार दिया गया. जब मुझे उन सभी फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया तो मेरा आत्मविश्वास बहुत प्रभावित हुआ. उस समय मुझे एक बहुत बड़ी तमिल फिल्म से भी निकाल दिया गया था.”
विद्या ने 2003 में बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2005 में ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में कदम रखा. प्रदीप सरकार निर्देशित संगीतमय रोमांटिक कॉमेडी में काम के लिए उन्हें काफी सराहना मिली. इसके बाद अभिनेत्री ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘भूल भुलैया’, ‘पा’, ‘इश्किया’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘कहानी’ और बायोपिक ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में दिखाई दीं. हाल ही में विद्या अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3′ में नजर आईं.
2007 की मूल फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अपने यादगार प्रदर्शन के बाद विद्या ने ‘भूल भुलैया 3’ में वापसी की. तीसरी किस्त में कार्तिक आर्यन ने ‘रूह बाबा’ की अपनी भूमिका को दोहराया. फिल्म में विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं. हॉरर-कॉमेडी 1 नवंबर को रिलीज हुई, जिसने 150 करोड़ के बजट में भारत में 222 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 250 करोड़ पार है.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप की धमकी पर कनाडा की तीखी प्रतिक्रिया तो मेक्सिको की राष्ट्रपति की शांति की अपील
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए जयशंकर, नए अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो भी पहुंचे
Live Updates: विधानसभा चुनाव से पूर्व दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त