प्रोफेशनल्स कांग्रेस (Professionals Congress) ने अन्ना सेबेस्टियन (Anna Sebastian) की स्मृति में ‘फॉर अन्ना फॉर ऑल : वर्कप्लेस वेलनेस’ कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत देश भर से सुझाव लिए जाएंगे.
देश में युवा प्रोफेशनल्स पर काम का बोझ बढ़ रहा है और यह अक्सर तनाव के रूप में सामने आता है. कई बार यह तनाव इतना होता है कि इसके कारण मौत भी हो जाती है. युवा प्रोफेशनल अन्ना सेबेस्टियन (Anna Sebastian) की 20 जुलाई को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. अन्ना की मां ने इसे लेकर 18 सितंबर को एक भावुक कर देने वाला पत्र लिखा और बताया कि कैसे उनकी बेटी कार्यस्थल पर तनाव झेल रही थी और उसके कारण ही अन्ना की मौत हो गई. इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अन्ना के परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी. अब कांग्रेस के संगठन प्रोफेशनल्स कांग्रेस (Professionals Congress) ने अन्ना की स्मृति में ‘फॉर अन्ना फॉर ऑल : वर्कप्लेस वेलनेस’ कार्यक्रम शुरू किया है.
क्या होगा इस कार्यक्रम में?
अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस के मुताबिक, यह एक रचनात्मक कार्यक्रम होगा, जिसका एक ही उद्देश्य है कि देश के सभी प्रोफेशनल्स के लिए कार्यस्थल को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाए. इसके पहले चरण में कार्यस्थल पर तनाव के अनुभव और सुधार के लिए सुझाव लिए जाएंगे.
कहां दे सकते हैं सुझाव?
प्रोफेशनल्स कांग्रेस की इस मुहिम के लिए www.profcongress.in/speakup पर विचार साझा किये जा सकते हैं. प्रोफेशनल्स कांग्रेस के मुताबिक, देश भर से मिले सुझावों के बाद देश भर के कार्यालयों के लिए दिशा निर्देश के लिए व्यापक मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समूह का गठन किया जाएगा. इसके बाद प्रमुख शहरों में युवा प्रोफेशनल्स और उनके माता-पिता के साथ सार्वजनिक चर्चा का आयोजन किया जाएगा.
संसद में उठाया जाएगा मामला
इस कार्यक्रम का आखिरी पड़ाव संसद है. विपक्ष के नेता रचनात्मक चर्चा के लिए इस मामले को संसद में उठाने में मदद करेंगे. साथ ही इस मुद्दे को लेकर सरकार से कानून बनाने की भी मांग की जाएगी.
गौरतलब है कि अन्ना की मां के पत्र के बाद प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती अन्ना के घर पहुंचे थे और उन्होंने ही राहुल गांधी की परिवार से बात करवाई थी. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर चक्रवर्ती को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का निर्देश दिया था.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: UPMSP यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, पास पर्सेंटेज और टॉपर के साथ लेटेस्ट अपडेट्स
AC जैसी कूलिंग करते हैं Flipkart के ये air coolers, कीमत और परफॉर्मेंस में हैं जबरदस्त, आज ही करें ऑर्डर