Plane Accident: ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट में लगी आग. वायरल वीडियो में यात्रियों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, “प्लीज, प्लीज, प्लीज, हमें यहां से बाहर निकालो.”
US Plane Accident: अमेरिका में बीते रविवार एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बताया जा रहा है कि, ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रनवे पर उड़ान भरने जा रहा था तभी इसके एक विंग में आग लग गई. न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार (स्थानीय समयानुसार) को यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines flight) की एक फ्लाइट टेकऑफ़ के दौरान आग की चपेट में आ गई. यह घटना जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट (Intercontinental Airport) पर हुई. विमान के एक पंख में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट (Houston Fire Department (HFD)) ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
यहां देखें पोस्ट
A United Airlines flight from Houston to New York had to be evacuated after it caught fire during takeoff, according to the FAA.
The FAA says that the crew of United Airlines Flight 1382 had to stop their takeoff from George Bush Intercontinental/Houston Airport due to a… pic.twitter.com/w0uJuvBdan
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) February 2, 2025
यात्रियों की चीख-पुकार, “प्लीज हमें बाहर निकालो” (United Plane Fire Video)
इस भयावह घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्री (passenger) घबराए हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक यात्री को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, “प्लीज, प्लीज, प्लीज, हमें यहां से बाहर निकालो.” विमान में कुल 104 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे. रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है और जांच जारी है. हाल के दिनों में हवाई यात्रा के दौरान हो रही दुर्घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम और बेहतर उपाय अपनाने की जरूरत है
HFD’s Airport Rescue Firefighters are assisting at @iah after a departing plane reported an issue on the runway. HFD assisted in deboarding the plane. No injuries have been reported at this time.
— Houston Fire Dept (@HoustonFire) February 2, 2025
फ्लाइट हादसों का सिलसिला जारी (Houston Plane Fire Video)
इस घटना से पहले शुक्रवार रात फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह हादसा एक मॉल के पास हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, Learjet 55 विमान ने नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट (northeast Philadelphia) से उड़ान भरी थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद रूज़वेल्ट मॉल (Roosevelt Mall) के पास क्रैश हो गया. इसके अलावा, बुधवार को एक अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines plane) का विमान वाशिंगटन के पास रेगन नेशनल एयरपोर्ट (Reagan National Airport) पर अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर (US Army Black Hawk helicopter) से टकरा गया. इस भयानक टक्कर के बाद दोनों एयरक्राफ्ट पोतोमैक नदी (Potomac River) में गिर गए. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में सभी 67 लोग मारे जाने की आशंका है.
ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली के डॉक्टर ने IndiGo पर लगाए लापरवाही के आरोप, कहा- ‘भयानक अनुभव’, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
खा गए ना धोखा… सलमान खान नहीं उनके हमशक्ल को देख लगी भीड़, शरमन जोशी के साथ सिकंदर की शूटिंग का वीडियो वायरल
ना स्काई फोर्स, ना ही डाकू महाराज, 2025 की ये फिल्म बनी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, कमाई पहुंची 300 करोड़ के पार