एक फिल्म से करोड़ों रुपये कमाने वाले एक्टर्स लग्जरी लाइफ जीते है, कई बॉलीवुड स्टार्स के पास खुद का चार्टर्ड प्लेन है. ऐसे में देश के एक कोने से दूसरे कोने में जाने के लिए ये स्टार्स अपने चार्टेड प्लेन का ही इस्तेमाल करते हैं.
एक फिल्म से करोड़ों रुपये कमाने वाले एक्टर्स लग्जरी लाइफ जीते है, इसमें कोई शक नहीं हैं. स्टार्स वेकेशन के लिए विदेश का रास्ता पकड़ते हैं और खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं. बॉलीवुड स्टार्स के पास आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियां हैं. कई स्टार्स तो ऐसे भी हैं, जिनके पास खुद का चार्टर्ड प्लेन है. ऐसे में देश के एक कोने से दूसरे कोने में जाने के लिए ये स्टार्स अपने चार्टेड प्लेन का ही इस्तेमाल करते हैं. बॉलीवुड में कई ऐसे भी स्टार्स हैं, जो खुद से प्लेन उड़ाना जानते हैं. इसमें एक नाम है, बॉलीवुड के ‘बादल’ बॉबी देओल का. फिल्म ‘एनिमल’ से बॉलीवुड में कमबैक कर चुके बॉबी के पास प्लेन उड़ाने का वैध लाइसेंस भी है.
बॉबी देओल के पास है लाइसेंस
रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल की कुल संपत्ति 66.7 करोड़ रुपये है और फिलहाल उनके पास खुद का चार्टर्ड प्लेन नहीं हैं, लेकिन बॉबी ने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली हुई है और एक्टर के पास प्राइवेट पायलट लाइसेंस (पीपीएल) है. जब बॉबी देओल का करियर फ्लॉप हो गया था तो उन्होंने नाइट क्लब में बतौर डीजे भी काम किया था. वह कई इवेंट में डीजे का काम भी कर चुके हैं. वहीं, बेकारी के दिनों में बॉबी देओल ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भाग लिया था और खूब मैच खेले थे. यहां से एक्टर की किस्मत चमकी और उन्हें साउथ फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म एनिमल में विलेन के रोल के लिए चुना.
बॉबी देओल का बॉलीवुड में कमबैक
संदीप ने बताया था कि उन्हें बॉबी का हैवी बियर्ड और बड़े बालों वाला लुक पसंद आया था और वो अपनी फिल्म में ऐसा ही डैशिंग विलेन लेना चाहते थे. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म एनिमल बॉबी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. दर्शकों ने रणबीर के हीरो के रोल से ज्यादा बॉबी के विलेन के किरदार अबरार को खूब पसंद किया, जिसके बाद बॉबी की रातों-रात किस्मत चमक गई. अब बॉबी की झोली में फिल्में ही फिल्में हैं.
NDTV India – Latest