वीडियो में एक शख्स इस खतरनाक सांप की गर्दन दबोचते हुए दिख रहा है. वीडियो में एक स्नेक कैचर ने किंग कोबरा को नंगे हाथों से पकड़कर सबको हैरान कर दिया है.
सोशल मीडिया पर अक्सर सांप और दूसरे खतरनाक जीव-जंतुओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. सांप के हमले और किंग कोबरा के खतरनाक वीडियो भी खूब देखने को मिलते हैं. किंग कोबरा तो इतना खतरनाक होता है कि इसका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इंटरनेट पर अब इसी किंग कोबरा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी रूंह कांप जाएगी. इस वीडियो में एक शख्स इस खतरनाक सांप की गर्दन दबोचते हुए दिख रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्नेक कैचर ने किंग कोबरा को नंगे हाथों से पकड़कर सबको हैरान कर दिया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा फन काढ़े बैठा है और तभी शख्स बिना किसी डर के किंग कोबरा पर झपटता है एक झटके में उसकी गर्दन दबोच लेता है. देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सांप उसके लिए किसी रस्सी जैसा है. स्नेक कैचर पहले अपने पैर से किंग कोबरा का ध्यान भटकाता है और फिर चालाकी से हाथ बढ़ाकर उसे पकड़ लेता है. हालांकि, इस दौरान किंग कोबरा को संभलने का मौका तक नहीं मिलता. इतना ही नहीं, हाथ में दुनिया का सबसे खतरनाक सांप होने के बावजूद स्नेक कैचर हंसते हुए उसे संभालने लगता है. शख्स की फुर्ती और उसके बेखौफ अंदाज़ ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है.
देखें Video:
Catching the King Cobra – Thailand
?roamingbangkok
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) March 21, 2025
इस वायरल वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 29 लाख बार देखा जा चुका है और वीडियो को 10 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसके काटने से एक आदमी की मौत कितने समय में हो सकती है? दूसरे यूजर ने लिखा- इस स्नेक कैचर के लिए ये बहुत आसान काम था. दूसरे यूजर ने लिखा- ये लोग प्रोफेसनल होते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- इसके एक बार ही काटने से इतना विष निकलता है कि एक हाथी मर सकता है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
आदमी के साथ दोस्ताना अंदाज में लिपटा टाइगर, देख छूटे लोगों के पसीने, बोले- ये तो दूसरी ही दुनिया में जी रहा है
तकिए से आ रही थी फुफकारने की आवाज, हिलाया तो फन फैलाकर निकल आया किंग कोबरा
प्रशांत किशोर ने किया स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन, जानें क्या कहा