जनवरी के महीने में इस बार उतनी गर्मी नहीं पड़ी जितनी की आमतौर पर होती है, इस बार के मौसम ने बता दिया कि अबकी बार फरवरी के महीने में ऐसी गर्मी पड़ेगा कि लोगों के पसीने छूटते नजर आएंगे.
दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Weather) समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार मौसम ने ऐसा अजीब रंग दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया. इस बार जनवरी में ही लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. जहां महीने के शुरुआती दिनों में दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मौसम ने ऐसी पलटी मारी कि अब कड़ी धूप निकल रही है. अब जब फरवरी शुरू हो चुका है, ऐसे में पारा ऊपर जाएगा और ठंडी के दिनों में ही लोगों का पसीना छूटता नजर आएगा. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही यह 2019 के बाद से जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा.
2019 के बाद से दिल्ली में सबसे गर्म जनवरी
इस महीने का औसत अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत (एलपीए) 20.1 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री अधिक था, जिससे 2019 के बाद से दिल्ली की सबसे गर्म जनवरी दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहा. महीने का औसत न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो एलपीए 7.5 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री अधिक है और 2017 के बाद से सबसे अधिक है. 2017 में यह 8.7 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विज्ञानियों ने जनवरी माह के सामान्य से अधिक गर्म होने का कारण मजबूत पश्चिमी विक्षोभ को बताया, जो आमतौर पर बारिश लाता है और तापमान को कम करता है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
1 फरवरी से न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 25 डिग्री पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ है. 2 फरवरी को मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 24 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके बाद 3 फरवरी को न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 23 डिग्री होने की आशंका जताई गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इस दिन एनसीआर के लोगों का सामना हल्की बारिश से हो सकता है. साल 2011 से लेकर 2024 तक फरवरी की शुरुआत कभी भी 26 डिग्री की गर्मी के साथ नहीं हुई है. इससे पहले 2018 में एक फरवरी को तापमान 25.4 और 2021 में यह 25 डिग्री रहा था.
दिल्ली के प्रदूषण का क्या हाल
दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर से जहरीली होती जा रही है. यही वजह है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ चुका है. प्रदूषण अभी कुछ दिनों तक बेहद खराब स्तर पर बना रहेगा. जब तक एक्यूआई 350 से नीचे नहीं आता, तब तक GRAP-3 के तहत कई पाबंदियां ऐसे ही लागू रहेगी. शनिवार सुबह 6 बजे भी दिल्ली का एक्यूआई 356 दर्ज किया गया. ‘ग्रैप 3′ में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध होता है. पांचवीं कक्षा तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ (स्कूलों में भी और घरों में ऑनलाइन माध्यम से भी) में संचालित करना होता है.
NDTV India – Latest
More Stories
आम बजट से पहले झूमा बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक उछला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट 2025 वाली साड़ी का बिहार कनेक्शन जानिए
Budget 2025 Live Updates: बजट से पहले शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स में 1,000 अंको का जोरदार उछाल