इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक महिला जिसके हाथ में लेदर के ब्रेसलेट, चूड़ियां और मोतियों का माला है, वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हुई नजर आ रही है.
Goa bangle seller woman speaking fluent english: सोशल मीडिया पर कई बार कुछ वीडियोज बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं. लोगों का अनोखा अंदाज या एक्शन कई बार नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर ऐसा खींचता है कि चर्चा का विषय बन जाता है. इन दिनों गोवा के वागाटोर बीच पर ब्रेसलेट बेच रही महिला की फर्राटेदार इंग्लिश वाला एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक महिला जिसके हाथ में लेदर के ब्रेसलेट, चूड़ियां और मोतियों की माला है, वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हुई नजर आ रही है. नेटिजन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी हैरान हैं और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला किसी विदेशी टूरिस्ट को गोवा के वागाटोर बीच के संबंध में बातचीत करते हुए नजर आ रही है.
फर्राटेदार इंग्लिश बोलती नजर आई महिला (Woman selling bangles speaking fluent english)
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में महिला एक विदेशी टूरिस्ट से बातचीत करते हुए बताते है कि, वागाटोर बीच बहुत खूबसूरत जगह है जो अब पूरी तरह से एक टूरिस्ट प्लेस में बदल चुका है. हालांकि, जब वह छोटी थी तो यह एक खुशनुमा जगह हुआ करता थी और वह यहीं पर बड़ी हुई है. जब वह 8 साल की थी तो अपने माता-पिता के साथ यहां काम करती थी. महिला बताती है कि यहां ज्यादातर रशियन, जर्मन और फ्रेंच पर्यटक घूमने आते हैं. कोविड से पहले भारतीय लोग वहां घूमने नहीं जाते थे, लेकिन महामारी के बाद इस चीज में बदलाव आया है. अब भारतीय पर्यटक भी बड़ी संख्या में वागाटोर बीच पहुंचते हैं. महिला ये सभी बातें इंग्लिश में ही बोलकर बताती है, जिसे देखकर नेटिजन्स हैरान हैं.
यहां देखें वीडियो
‘सारी डिग्री की वाट लगा दी’ (Chudiwali viral Video)
फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए ब्रेसलेट बेचने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ज्यादातर लोग महिला की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर हैरान हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 83 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सारी डिग्री की वाट लगा दी.” दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी जिंदगी भर की इंग्लिश दीदी ने एक ही रील में बोल दी.”
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV India – Latest
More Stories
Rajasthan Board 12th Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
अंग्रेजों के जमाने में पुलिस अफसर थे सलमान खान के दादा, अब्दुल राशिद खान को बहादुरी के लिए मिली थी ये उपाधि
सलमान खान की 90 के दशक की दो एक्ट्रेसेस ने गुलाबी साड़ी गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- आउटस्टैंडिग …