दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. शनिवार की सुबह दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बारिश होने से मौसम एकदम बदल गया है और तापमान में गिरावट आई है. जिससे लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं पहाड़ों में भी बारिश और हिमपात के कारण पारा गिरा है और ठंड बढ़ गई है.
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है. तापमान गिरने से एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है, जहां लोग अपने गर्म कपड़े वापस उठाकर रखने की तैयारी में थे, वहीं मौसम में आई इस करवट के कारण दोबारा से गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश के साथ तेज तूफान का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने 1 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके बाद लगातार तीन दिनों तक न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी.
आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम
मौसम विभाग के आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि एक बार फिर मौसम में करवट ली है और बदलते मौसम का असर लोगों के जीवन में देखने को मिलेगा. दिन में तेज गर्मी और सुबह-शाम के वक्त ठंडी हवाओं के चलने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं.
पहाड़ों में मौसम ने दिखाया रौद्र रूप
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने इस बार अजब रंग दिखाया है, जहां कुछ इलाकों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है, वहीं कुल्लू जिले में कुदरत ने ऐसा रूप दिखाया है कि लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कुल्लू जिले के सरवरी नाले में भारी बारिश के कारण उफान आ गया और देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गई. इसके अलावा गांधी नगर क्षेत्र में मलबे में गाड़ियां दब गई, जिससे नुकसान और बढ़ गया. भारी बारिश के चलते कुल्लू के आसपास की झुग्गियों में भी पानी घुस गया है और ढालपुर क्षेत्र में होटल के पीछे दीवार टूटने से सारा पानी घरों में घुस गया.
उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के बीच चमोली जिले के बदरीनाथ में सीमांत माणा गांव के पास शुक्रवार तड़के हिमस्खलन होने से वहां फंसे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 55 मजदूर फंस गए थे. जिनमें से 33 को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 22 अन्य की तलाश जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है
NDTV India – Latest
More Stories
JEE Advanced 2025 रिस्पॉन्स शीट आज होगा जारी, 18 मई को हुई थी परीक्षा
Summer vacation पर क्यों लेकर जाएं हैवी लगेज, मिक्स एंड मैच करके एक ही आउटफिट से पाएं स्टाइलिश लुक
दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का ऐसा कहर, महिला का सिर हुआ धड़ से अलग, पढ़ें 6 दर्दनाक हादसे