इन दिनों एक फूड डिलवीरी कंपनी ह्यमून एड के जरिए अपनी कंपनी का प्रचार कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को देखकर लोगों का दिल टूट गया है.
Walking advertisement for delivery app: प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग सॉलिड हो तो वो लोगों के बीच जल्दी पॉपुलर हो जाता है. लोगों का प्रोडक्ट्स के प्रति ट्रस्ट भी जल्दी बढ़ता है. अब बेंगलुरु से प्रोडक्ट की मार्केटिंग का ऐसा ही एक नजारा सामने आया है. यहां एक फूड डिलीवरी कंपनी ने अपने एप की इतने शानदार तरीके से मार्केटिंग की है कि लोगों का ध्यान ना चाहकर भी इस पर जाएगा. दरअसल, इस कंपनी ने अपने फूड डिलीवरी एप के प्रमोशन के लिए हॉर्डिंग्स लटकाने की वजह इंसानों पर ही बोर्ड लटकाकर उन्हें गली-गली भेज दिया. इस फूड डिलीवरी ने अपनी मार्केटिंग टीम के मेंबर पर बोर्ड टांग दिए, जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग मार्मिक कमेंट्स कर रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
VC : how much funding do you need ?
Startup : 5 million $
VC : what’s your customer acquisition plan
Then : Human ads
VC : Take my money pic.twitter.com/67BkVHLG1j
— Roshan (@roshanonline) December 6, 2024
फूड एप के लिए ह्यूमन एड (Walking Advertisement For Food App)
तस्वीरों में देखेंगे कि तीन शख्स 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने का दावा कर रहे एप का प्रमोशन कर रहे हैं. मार्केटिंग के इस शानदार तरीके की वायरल तस्वीरों को एक रोशन नाम के शख्स ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इसे Human Ads नाम दिया है. अपने पोस्ट के कैप्शन में इस शख्स ने लिखा है, आपको फंडिंग के लिए कितना चाहिए? स्टार्टअप: 5 मिलियन डॉलर. कस्टमर को लुभाने का क्या प्लान है?, स्टार्टअप: ह्यूमन एड. मुझसे पैसा ले लो’. बता दें, ह्यूमन बिलबोर्ड्स बहुत ही कॉमन हैं और 19वीं शताब्दी से इसका चलन है और समय के साथ-साथ इसमें विस्तार होता रहा है.
लोगों के कमेंट्स (Human Ads in Bangalore)
अब इस मार्केटिंग आइडिया पर लोगों के क्या रिएक्शन आइए पढ़ते हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘हो सकता है, यह मैं हूं, ह्यूमन एड ने उदास कर दिया है, यह लोग अपने कंधों पर बोर्ड टांगकर कब तक और कितना चलेंगे कुछ नहीं पता’. एक और यूजर लिखता है, ‘मैं नहीं जानता कि लोग इसे कैसे देखते हैं, लेकिन यह एक दिल दुखाने वाली बात है’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘भारत में मजदूरों के साथ शुरू से ही शोषण हुआ है’. एक ने लिखा है, ‘इस चीज ने मुझे उन लोगों की याद दिला जो बारात में भारी-भारी लाइट्स अपने कंधों पर लादकर चलते हैं’. अब लोग ऐसे ही कमेंट्स इस पोस्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ को कैसे लग सकती है 15 हजार करोड़ रुपये की चपत? जान लीजिए शत्रु संपत्ति क्या होता है
वक़्फ़ बिल की समीक्षा कर रही जेपीसी में क्यों आ रहे जम्मू कश्मीर के मीरवाइज उमर फारुक
अनंत सिंह से क्यों हुई सोनू-मोनू गैंग की दुश्मनी, जानिए बिहार में कितने डॉन और उनकी पूरी कुंडली