शादी का फोटोशूट एक यादगार पल होता है, लेकिन एक कपल के लिए यह खौफनाक बन गया, जब रंग बम में खराबी आ गई और दुल्हन आग की चपेट में आ गई. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Wedding Photo Shoot: शादी का दिन हर कपल के लिए बेहद खास होता है और इसे यादगार बनाने के लिए फोटोशूट एक अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन हाल ही में एक शादीशुदा जोड़े के फोटोशूट में ऐसा हादसा हुआ, जिससे उनकी खुशी पल भर में डर और अफरातफरी में बदल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोशूट के दौरान एक रंग बम (Color Bomb Accident) का इस्तेमाल किया गया, जो अचानक फट गया और दुल्हन जल गई. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कैसे हुआ हादसा? (Wedding Disaster)
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन रोमांटिक पोज़ में खड़े थे और बैकग्राउंड में एक रंग बम जलाया गया था ताकि फोटोशूट को खूबसूरत लुक दिया जा सके, लेकिन कुछ ही सेकंड में रंग बम में खराबी आ गई और यह अचानक से फट गया. इसकी चिंगारियां सीधा दुल्हन के कपड़ों पर गिरीं, जिससे उसकी ड्रेस में आग लग गई. दूल्हे और अन्य लोगों ने तुरंत दुल्हन को बचाने की कोशिश की और आग बुझाने के लिए इमरजेंसी एक्शन लिया. हालांकि, इस हादसे में दुल्हन को हल्की चोटें आईं, लेकिन यह घटना बेहद डरावनी थी.
यहां देखें वीडियो
रंग बम के कारण फोटोशूट में दुल्हन के साथ हुआ हादसा (PhotoShoot Fail)
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और लोगों ने इसे देखकर हैरानी जताई. कई यूजर्स ने शादी के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा कि ऐसे खतरनाक स्टंट्स से बचना चाहिए. कुछ लोगों ने इस घटना को वेडिंग फोटोशूट में बढ़ते ट्रेंड्स का खतरनाक परिणाम बताया. शादी के फोटोशूट को यादगार बनाने की चाहत कई बार खतरनाक साबित हो सकती है. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि किसी भी प्रकार के स्टंट या विशेष प्रभावों का उपयोग करने से पहले पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. यह वीडियो न केवल एक चेतावनी है, बल्कि उन कपल के लिए भी सबक है जो अपने खास पलों को रोमांचक बनाने के लिए जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV India – Latest
More Stories
गोकुलधाम में अफरा-तफरी, भिड़े की रहस्यमयी गैरमौजूदगी और गायब चाबी के बीच क्या है लिंक ? लेटेस्ट एपिसोड में होंगे चौंकाने खुलासे
Narad Jayanti 2025 : 13 मई को मनाया जाएगा नारद जयंती, यहां जानें पूजा विधि और महत्व
भारत से कांपते पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के जुबान से निकल गया पाक के ‘आतंकी मदरसों का सच’