एक इंस्टाग्राम पोस्ट में नेत्रा गौड़ा ने इस अनुभव को अपने पति के लिए “सपने के सच होने” और अपनी बेटी के लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट बताया, जो अभी चार साल की हुई है.
हाल ही में एक ट्रिप के दौरान बेंगलुरु का एक परिवार एमएस धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और उनकी बेटी जीवा से टकरा गया और अब अपने बेहतरीन अनुभव को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में नेत्रा गौड़ा ने इस अनुभव को अपने पति के लिए “सपने के सच होने” और अपनी बेटी के लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट बताया, जो अभी चार साल की हुई है. गौड़ा के साथ धोनी परिवार की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ हो रहा है, जिसे देख एक बार फिर फैंस धोनी और उनके परिवार की विनम्रता के कायल हो गए हैं.
वीडियो में साक्षी धोनी परिवार के साथ दोस्ताना बातचीत करती नजर आ रही हैं और धोनी और बेटी जीवा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. गौड़ा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “हां, हम एमएस धोनी से मिले, सर, सौभाग्य से फ्लाइट में यात्रा करते समय.”
‘साक्षी बेहद सरल’
गौड़ा ने साक्षी के मिलनसार स्वभाव का जिक्र करते हुए कहा कि उसने उन्हें करीबी दोस्त जैसा महसूस कराया. कैप्शन में गौड़ा ने यह भी शेयर किया कि कैसे उनकी बेटी मास्क पहने हुए धोनी के बगल में बैठने में झिझक रही थी. गौड़ा ने लिखा, “साक्षी मैम ने कहा, ‘वह बहुत डरावने हैं और वह मुझे भी डराते हैं’.”
देखें यह बेहतरीन वीडियो:
यह वीडियो 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वायरल हो चुका है. इंस्टाग्राम यूज़र्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं, कमेंट में धोनी परिवार की गर्मजोशी और विनम्रता की तारीफ़ कर रहे हैं.
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “आप बहुत भाग्यशाली हैं. आपने मेरा सपना जिया. बधाई.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक ऐसा तोहफा तो मैं भी डिजर्व करती हूं.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “एमएसडी को देखिए, वह हमेशा इकोनॉमी क्लास में यात्रा करते हैं, जो कि मेरे एमएसडी से अलग है.”
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : 40 साल बाद इनडोर शपथ ग्रहण समारोह, जानिए टाइमिंग और कौन-कौन होगा शामिल
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें